Home न्यूज गरीब हिंदुओं की मदद करेगी विहिप, बैठक में धर्म रक्षा निधि बनाने...

गरीब हिंदुओं की मदद करेगी विहिप, बैठक में धर्म रक्षा निधि बनाने का निर्णय

मोतिहारी। अशोक वर्मा।
विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंगदल कीे जिला कार्यसमिति की बैठक विहिप जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार अधिवक्ता की अध्यक्षता मे मठिया जिरात में विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता के आवास पर संपन्न हुईं।

बैठक मे धर्म रक्षा निधि चलाने और लोगांे से धर्म की रक्षा हेतु सहयोग लेने पर विचार विमर्श किया गया, जिसके लिए 5 दिसम्बर को मोतिहारी के वृक्षा स्थान मे बड़े कार्यक्रम मंे केन्द्रीय अधिकारी के उपस्थिति मे कार्यकर्ता और समाज के लोग धर्म रक्षा निधि करेगे। निर्णय अनुसार धर्म रक्षा निधि अभियान बैठक के साथ हीं आरंभ हो गया। साथ साथ अयोध्या मे श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के उपलक्ष्य मे दिनांक 28 नवम्बर को हनुमान गढी हनुमान मंदिर मे हनुमान अराधना और महा प्रसाद सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त अराधना मे अनेक हिन्दू संत और हिन्दू नेताओ को सम्मानित भी विहिप करेगा।
मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि धर्म रक्षा नीधी अभियान चलाकर विहिप जरूरत मंद हिन्दू परिवारो को सहयोग भी करेगा तथा निर्धन हिन्दू छात्रो को पढने की निःशूल्क व्यवस्था करेगा । हिन्दू परिवारो को सबल बनाने ,बहनो की शादी और पढाई इत्यादि मे मदद करेगा। इन्होने कहा कि राम मंदिर निर्माण हेतू 11करोड परिवार से विहिप सहयोग राशि लेकर अयोध्या भेजेगा ताकि हिन्दुस्तान के हिन्दूओ को लगे कि मंदिर निर्माण मे मेरा भी योगदान हैं। इसी क्रम में जनजागरण हेतू 28 नवम्बर को हनुमान गढी हनुमान मंदिर मे हनुमान अराधना और महा प्रसाद सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मौके पर विहिप के देवेन्द्र कुमार सिंह को मोतिहारी नगर अधयक्ष और मधूरेन्दर सिंह को राम सिंह छतौनी का पंचायत संयोजक और आशुतोष दास को अमर छतौनी पंचायत बजरंगदल का संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डा संतोष श्रीवास्तव, बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा, जिला संयोजक हेमन्त कुमार, सह संयोजक आनन्द सिंह, राहुल सिंह, धर्मेद्र ठाकुर, रवि अग्रहरि ,अभिनव पांडे, जिला मंत्री मनीष कुमार अधिवकता, मनोज शुक्ला ,सोनल शुक्ला ,कन्हैया कुमार , विक्रम जायसवाल इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous article25 वर्ष से दहाउर मियां का परिवार कर रहा छठ, इस बार पुत्री को सौंपा छठ महापर्व का व्रत
Next articleनरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी, इस नंबर से आई काॅल