Home न्यूज विहिप व बजरंगदल ने मनाया तुलसी दिवस, बच्चों को सनातन धर्म की...

विहिप व बजरंगदल ने मनाया तुलसी दिवस, बच्चों को सनातन धर्म की जानकारी देने पर बल

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा तुलसी दिवस तथा गीता जयंती मनाई गई।

 

जिसमें ई ऋषभ रंजन जिला सह मंत्री के नेतृत्व में मोतिहारी शहर के विभिन्न मंदिर प्रांगणों में तुलसी का पौधरोपण किया गया तथा उन्होंने कहा आज के दिन हमें अपने बच्चो को अपने सनातन धर्म के बारे में बताने की आवश्यकता है, तथा पेड़ को काटने वाले पर्व के बजाय पेड़ को पूजे जाना वाला पारंपरिक को मनाने का निवेदन किए। मौके पर नगर सह संयोजक अभिनव पांडेय, उत्तम श्रीवास्तव ,सौरव श्रीवास्तव, राज गौरव जिला अध्यक्ष युवा सहयोग दल, चित्रांश राज, आशीष गिरी, अवनीश ,कुंदन , प्रभात, ऋषभ कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleक्रिसमस की चहल-पहल पर भारी रहा कोरोना, मोतिहारी के चर्च रहे वीरान
Next articleकृषि विज्ञान केंद्र में मनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि