Home न्यूज सब्जी की कीमतों में लगी आग, आम लोगों की थाली से दूर

सब्जी की कीमतों में लगी आग, आम लोगों की थाली से दूर

Neelkanth

मोतिहारी। अशोक वर्मा
मोतिहारी में सब्जी के रेट अभी आसमान छू रहे हैं। बाजारों में आग लगी हुई है ,रेट इस कदर बढ़ चुके हैं कि आम लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो रही है । सब्जियों का राजा आलू भी आजकल अपने उपभोक्ताओं से काफी नाराज है और उसका भी रेट काफी आगे और उंचा है। 200 रू से लेकर ढाई सौ रुपए प्रति 5 किलो की रेट से आलू बाजार में बिक रहा है ।हरी सब्जी में भी कोई भी सब्जी ₹30रू किलो से कम नहीं है। 30 से लेकर 80रूकिलो तक की रेट में सब्जियां मिल रही है। कद्दू का रेट भी आसमान छू रहा है। नगर का मुख्य सब्जी मंडी छतौनी चैक की स्थिति और भी दयनीय है वहां आवक कम हो रहा है लेकिन अभी का एकमात्र सब्जी जिसके प्रति लोगों की आस है कि इसके आने से सब्जी के रेट में गिरावट होगी वह है फूलगोभी ,लेकिन उसका भी आवक सब्जी मंडी में बहुत ही कम है।

जैसे ही गोभी का ट्रक मंडी में प्रवेश करता है वैसे खुदरा सब्जी विक्रेताओं की भीड़ वहां टूट पड़ती है। बाढ़ ,अतिवृष्टि ने सब्जी किसानों का कमर तोड़ दिया है।नई सब्जियां बाजार में मांग के अनुसार बहुत कम है ।वैसे भी कार्तिक मे ज्यादातर हिंदू घरों में शाकाहारी भोजन ही बनते हैं, जिस कारण सब्जियों की मांग अधिक है ।अभी ऐसी उम्मीद की जा रही है कार्तिक पूर्णिमा के बाद सब्जियों के रेट में कमी आएगी।

Previous articleमतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, मेरा मत मेरा अधिकार नुक्कड़ नाटक का भी मंचन
Next articleप्रचार खत्म होने से ठीक पहले नीतीश कुमार ने कहा- यह चुनाव मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला