
मुजफ्फरपुर। अशोक वर्मा
भारत विकास परिषद,मुजफ्फरपुर शाखा के हरिओम बाजपेयी की पुत्री उत्कर्षणि जो केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा है,ने बिहार राज्य ताइक्वांडो स्टेट विनर गोल्ड मेड्ल प्राप्त किया। स्टेट विनर होने के कारण उसका चयन नेशनल के लिए हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव पर इस सम्मान के मिलने से भारत विकास परिषद परिवार के अलावा अन्य लोगों में काफी खुशी है। उत्कर्षिनी को काफी लोगों ने बधाइयां दी है बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, प्रदेश सचिव डॉ एस एन पटेल, संगीता चित्रांश पुतुल रानी आदि मुख्य रूप से हैं ।सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।