
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं और सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) फिर से जीत चुकी है। वहीं हार के बाद अब विपक्षी पार्टियों में अंदरूनी कलह भी सामने आने लगी है।
सीएम योगी और आनंदी बेन पटेल शाम को रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के सामने दीपक जलाकर विशेष
शुक्रवार को राजधानी पटना में इसका नजारा कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में देखने को भी मिला। दरअसल चुनाव परिणाम आने के बाद बुलाई गई बैठक में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ, छत्तीसगढ़ के सीएम और पार्टी नेता भूपेश बघेल की मौजूदगी के बावजूद यहां खूब नारेबाजी हुई और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
बात करें विधानसभा चुनाव की तो महागठबंधन में आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों ने जहां अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए कई सीटें जीतीं तो वहीं 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर ही जीत मिली। पार्टी के इस कमजोर प्रदर्शन के बाद काफी आलोचनाएं भी हो रही हैं।