Home न्यूज नाबार्ड के तहत कृषक विकास समिति ने वर्मी कंपोस्ट का दिया प्रशिक्षण

नाबार्ड के तहत कृषक विकास समिति ने वर्मी कंपोस्ट का दिया प्रशिक्षण

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नाबार्ड एलईडीपी के तहत प्रखण्ड रामगढ़वा में वर्मी कम्पोस्टिंग पर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणर्थीयों का एक्सपोजर विजिट संस्था कृषक विकास समिति मोतिहारी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र पीपरा कोठी में कराया गया जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ फसल उत्पादन आनन्द कुमार ने उपस्थित महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन खाद की गुणवत्ता की जानकारी देते हुए उन्होंने खेतों में केचुआ खाद का प्रयोग करके फसल उत्पादन की पैदवार बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरा कोठी में पशुपालन मुर्गीपालन मत्स्यपालन बागवानी ईत्यादि अनुसंधान केन्द्रों को घुम घुम कर बताया ।कृषक विकास समिति मोतिहारी के अध्यक्ष -उमाशंकर प्रसाद ने कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे कृषि अनुसंधान कार्याे की सराहना की तथा उनहोंने एक्सपोजर विजिट में आये हुए महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन करके अपने खेतों में डाले तथा उन्होंने रसायनिक खाद एवं अंधाधुंध किटनाशक दवाओं का प्रयोग खेतों में नहीं डालने की सलाह दी।

 

Previous articleदेवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान ने वितरित किये तैयार भोजन
Next articleजवाहर इंटरनेशनल स्कूल में सीनियर बच्चों के लिए आयोजित हुआ फेयरवेल कार्यक्रम