Home न्यूज रक्सौल पुलिस की छापेमारी में धराये नशे के दो कारोबारी, भारी संख्या...

रक्सौल पुलिस की छापेमारी में धराये नशे के दो कारोबारी, भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाएं बरामद

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल थाना क्षेत्र के नागा रोड से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के 2 सौदागरों को अवैध रूप से कारोबार के आरोप में 43 बोतल कोरेक्स व नशे के दवा के साथ गिरफ्तार किया है।

 

दोनों गिरफ्तार युवक शहर के नागा रोड के रहने वाले हैं। जिसकी जानकारी देते हुए डीएसपी सह प्रशिक्षु आईपीएस सागर कुमार ने बताया कि नागा रोड वार्ड 11 के दीपक कुमार व रवि कुमार को 13 बोतल ओनेरेक्स सिरप, 30 बोतल विंसरेक्स सिरप, 14 पत्ता नाइट्रावेट टैबलेट व 13 पत्ता स्पेसरोक्सि कैप्सूल के साथ पकड़ा गया है।

उक्त कार्यवाही एसएसबी 47 वीं बटालियन व हरैया ओपी पुलिस के द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि कई बार छापेमारी होती है, लोग पकड़े जाते है, कार्यवाही भी होती है, परन्तु नतीजा की धंधा में कोई मंदा नही होता। यह व्यापार खूब फल-फूल रहा है।

Previous articleबिहार के किसानों के लिए गुड न्यूज, अब सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान बेचने के लिए एलपीसी की अनिवार्यता खत्म
Next articleमोतिहारीः बैंक से पैसे निकाल जा रही महिला से बदमाशों ने 2.50 लाख रुपये झपटे, दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम