Home क्राइम नेपाल सीमा से भारत में घुसते चीनी नागरिक समेत दो धराये, एसएसबी...

नेपाल सीमा से भारत में घुसते चीनी नागरिक समेत दो धराये, एसएसबी ने किया यह काम

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नेपाल सीमा किशनगंज में एसएसबी के जवानों ने दो विदेशियों को भारत में घुसते गिरफ्तार किया। शुक्रवार देर शाम 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के जवानों ने चीन और नेपाल के एक-एक नागरिक को दबोचा। नेपाली व्यक्ति चीन के नागरिक को सीमा पार करवाने की फिराक में था। खास बात यह कि दोनों के पास हिमाचल प्रदेश का आधार कार्ड मिला। आईबी व अन्य खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में चीनी नागिरक तमदिन सेरिंग ने स्वीकार किया कि उसे गलत तरीके से भारतीय पहचान पत्र बनवाया है। नेपाल निवासी कर्मा गेलेक उसकी मदद कर रहा था।

दरअसल, सीमा पार करते दोनों लोगों को जब सुरक्षाबलों ने रोक कर कागजात दिखाने को कहा तो मोबाइल में आधार व आरसी दिखाई। मोबाइल में चाइनीज नंबर और चाइनीज भाषा में चैट देखकर एसएसबी जवानों को शक हुआ तो सख्त पूछताछ शुरू की गई।
बैग की तलाशी के दौरान तमदीन सेरिंग से भारतीय वोटर कार्ड, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, एक आईफोन एवं 38000 नेपाली रुपये मिले। कर्मा गेलेक के पास से भारतीय आधार कार्ड, हिमाचल प्रदेश का आरसी/आरपी का ज़ेरॉक्स, एक फोन एवं 4500 नेपाली रुपये व 1500 भारतीय रुपये मिले। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद बाद हिरासत में लिए गए लोगों को बंगाल के खोरीबाड़ी थाना को सौंप दिया गया। खोरीबाड़ी पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Previous articleमोतिहारी शहर की मुख्य सड़कों से हटाया जाएगा अतिक्रमण, ऐसे दुकानदारों पर लगेगा जुर्माना
Next articleकश्मीर में हिंदू व सिख महिला पर आतंकी हमलों के खिलाफ कश्मीरी पंडितों ने जंतर-मंतर पर निकाला कैंडल मार्च