Home न्यूज विश्व प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

विश्व प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

मोतिहारी। अशोक वर्मा
लंबे समय से जीवन और मौत से लड़ाई लड़ते -लड़ते अन्ततःमौत ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को हरा ही दिया। अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के इलाज में चंद माह से चल रहे राजू श्रीवास्तव की बीच मे ठीक होने की खबर से देशवासी प्रसन्न थे, लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और इलाज भी वेअसर हो गया, जिससे वे मौत के आगोश में चले गए।
उनकी मृत्यु पर मोतिहारी के कला प्रेमियों में शोक व्याप्त हुआ और काफी लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव हास्य कला के एक तरह से जादूगर थे। मंच पर उनके आते ही लोगो के चेहरे खिल जाते थे। वर्तमान तनाव के दौर में जहां आम लोगों के चेहरे से खुशियां गायब होती जा रही है, वैसे दौर में राजू श्रीवास्तव ने सिर्फ देशवासियों को ही नहीं बल्कि तनावग्रस्त विदेशियों के चेहरे पर मुस्कान ला दिए थे। अचानक उन्होंने अपने द्वारा दिए गए मुस्कान को आंसुओं में तब्दील कर दिया। श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए फिल्म, रंग मंच एवं नुक्कड़ नाटक के सधे हुए कलाकार मंजर खा ने कहा कि राजू श्रीवास्तव में हास्य की अद्भुत कला थी जिसकी भरपाई भविष्य में मुश्किल होगा। रंगमंच के कलाकार कपिल देव राम एवं अंजनी अशेष ने राजू श्रीवास्तव को महान हास्य कलाकार बताया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए उन्होंने प्रार्थना भी की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रंगमंच के कलाकार अभय अनंत, प्रसाद रत्नेश्वर ,कवित्री मधुबाला सिन्हा तबला वादक एवं पत्रकार संजय पांडे, कलाकार असीम कुमार मुखर्जी खोखा ,सुजीत कुमार ,अमित सेन ,ममता रानी ,विजय उपाध्याय, राज कुमार पोद्दार ,साहित्यकार एवं फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर गुलरेज शहजादा ,फिल्म निर्माता-निर्देशक कलाकार डॉक्टर राजेश अस्थाना, तथा डीके आजाद ,रंगकर्मी एवं आजतक के टीवी पत्रकार सचिन पांडे, फिल्म निर्देशक सौरभ वर्मा,स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ के सचिव कृष्णा प्रसाद, संगीत महाविद्यालय के संस्थापक शैलेंद्र कुमार सिन्हा आदि ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Previous articleडीएम शीर्षत कपिल अशोक ने किया जिलास्तरीय तरंग मेला उत्सव 2022 का शुभारंभ
Next articleकड़ी सुरक्षा के बीच होगी बीपीएससी की पुनर्परीक्षा, डीएम ने बैठक कर दिये निर्देश