Home न्यूज अरेराज सेवा केन्द्र पर आध्यात्मिक व्यक्तित्व श्रीसिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

अरेराज सेवा केन्द्र पर आध्यात्मिक व्यक्तित्व श्रीसिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मोतिहारी। अशोक वर्मा
अरेराज अनुमंडल के सिकटिया निवासी आध्यात्मिक व्यक्तित्व एवं समाजसेवी श्री सिंह की याद में सिकतिया सेवा केंद्र पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चार जिले के ब्रह्मा वत्स भाग लिए और श्री सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पण करने के बाद अपने उद्गार भी व्यक्त किये।

 

बेगूसराय से पधारे ब्रह्मा कुमारी कंचन बहन ने अपने श्रद्धा और सम्मान मे कहा कि श्री सिंह ने पूर्वी चंपारण ही नहीं बल्कि संपूर्ण चंपारण जिले में परमात्मा के सेवा कार्य को गति दी और अपने गांव सिकटिया में सेवा केंद्र खोल करके उन्होंने काफी संख्या में ब्रह्मा बच्चों को ईश्वरीय ज्ञान दिया। उनके सेवा कार्य के बदौलत वे हमेशा याद किए जाएंगे ।बेतिया सेवा केंद्र से पधारे बीके अंजना बहन ने अपने उद्गार में कहा कि लौकिक रूप में भी बी के श्री सिह जी इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे हैं लोगों के दुख दर्द , प्राकृतिक विपदा में वे हमेशा आगे रहते हैं रहे हैं। परमपिता परमात्मा के ईश्वरीय ज्ञान को उन्होंने जन तक पहुंचाने में अपना तन मन और धन लगाया इसलिए वह हमेशा याद किए जाएंगे । वरिष्ठ ब्रह्मा कुमारी अनिता बहन ने अपने संबोधन में कहा की चंपारण ही नहीं बल्कि ईश्वरीय सेवा कार्य के रूप में श्री सिंह जी उत्तर बिहार में जाने जाते रहे हैं और बहुत से सेवा केंद्र के भाई बहन उनके सेवा कार्यों को आदर्श और उदाहरण के रूप में रखते रहे है ।मुंबई में कई फैक्ट्रियों के मालिक एवं श्री सिंह के पुत्र बीके शशि सिंह ने कहा कि मेरे लिए मेरे पिता आदर्श रहे हैं और जब भी हम ब्रह्माकुमारी सेवा कार्य को लेकर के बढ़े , हमेशा उनकी शक्ति मेरे साथ रही है। शशि भाई ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत भी किया और है विस्तार से अपने पिता के सेवा कार्यों पर चर्चा की। अरेराज सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना बहन ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे समय में इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सिकटिया में बीके सी श्रीसिंह ने सेवा केंद्र खोला जहां ब्रम्हाकुमारी के बारे में बहुत लोगों को कोई भी जानकारी नहीं थी । मीडिया प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने श्री बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर कहा कि वे अति मृदुल भाषी तथा व्यवहार कुशल थे, उनके व्यवहार कुशलता ने ही सेवा कार्य को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुजफ्फरपुर से पधारे बीके प्रफुल्ल भाई समेत और भी कई लोग थे। बीके शांति बहन ने भी संबोधित किया साथ साथ अन्य कई भाई बहनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके विभा,बीके मीरा सहीत और भी कई सेवा केंद्रों से भाई बन उपस्थित हुए। मोतिहारी सेवा केंद्र से बीके अनीता, बीके शोभा, बीके पूनम, पतौरा सेवा केंद्र से बीके गायत्री बीके उर्मिला आदि के अलावा बीके सुमन, और हरसिद्धि , गाय घाट ,अरेराज आदि सेवा केंद्रों से भी काफी संख्या में भाई बहन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Previous articleजदयू का साहेबगंज विधानसभा स्तरीय सम्मेलन संपन्न, संगठन की मजबूती पर दिया गया बल
Next articleMPPSC: एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा पैटर्न में बदलाव, अब उत्तरपुस्तिका के स्थान पर दी जाएगी प्रश्नोत्तरपुस्तिका