
मोतिहारी। अरुण कुमार द्विवेदी
मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत जिले के सभी अनुमंडल मुख्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय परिवहन मेला लगा कर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आरक्षित जाति के इच्छुक बेरोजगार युवकों को इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया के विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत मंगलवार को जिले के सभी अनुमंडलों में परिवहन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व आरक्षित जाति के शिक्षित बेरोजगार युवकों को एक लाख के अनुदान पर पियाजो टेंपो, ऑटो रिक्शा, बजाज ऑटो रिक्शा समेत विभिन्न कंपनियों की गाड़ियों पर प्रदर्शनी लगाकर लाभुकों के बीच प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा चाबी सौंपी गई। जिससे लाभुकांे का चेहरा खिल उठा। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामनाथ राम ने बताया इस योजना के तहत अनुमंडल के प्रत्येक पंचायत के अनुसूचित जाति से जनजाति से जितने भी चयनित लागू हैं, वाहन खरीदने के लिए अधिकतम एक लाख तक का अनुदान देने का प्रावधान है। इस योजना के माध्यम से लोगों को टेंपो की खरीदारी पर गाड़ी मूल्य पर 100000 तक अनुदान मिलेगा। बहरहाल इस योजना को कमजोर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।