Home न्यूज तबादलाः आमिर सुबहानी होंगे बिहार के अगले मुख्य सचिव, कई जिलों के...

तबादलाः आमिर सुबहानी होंगे बिहार के अगले मुख्य सचिव, कई जिलों के डीएम भी बदले गये, पढ़िए पूरी खबर

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आईएएस आमिर सुबहानी बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे. सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि बिहार में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। बिहार के कई जिलों के डीएम बदले गये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावे राज्य के कई आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आमिर सुबहानी वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की जगह लेंगे. त्रिपुरारी शरण 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. आमिर सुबहानी 1987 बैंच के आईएएस अधिकारी है. आमिर सुबहानी विकास आयुक्त के पद पर थे.

इसके साथ ही कई आइएएस का भी तबादला कर दिया गया है. जिनमें चैतन्य प्रसाद सिंह, चंचल कुमार, संदीप पौण्डरीक, संजय कुमार अग्रवाल, संजीव हंस, कुमार रवि, दयानिधान पांडेय, संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, श्रीमति वंदना किनी, धर्मेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, गोरखनाथ, अनिमेष कुमार पराशर, राजीव रौशन, महेन्द्र कुमार, त्यागराजन एस एम, मिथिलेश मिश्रा का ट्रांसफर किया गया है.

गया के डीएम अभिषेक सिंह को स्थानांतरित करते हुए बुडको का एमडी बनाया गया है। वित्त विभाग के विशेष सचिव गोरखनाथ को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है । राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष परासर को पटना नगर निगम के आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन दरभंगा का डीएम बनाया गया है ।

सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। दरभंगा के डीएम त्यागराजन को गया का डीएम बनाया गया है। जेल आईजी मिथिलेश मिश्र को वित्त विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। सहरसा के डीएम कौशल कुमार को सुपौल क्ड के पद पर पदस्थापित किया गया है । नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है। सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को सहरसा का डीएम बनाया गया है ।

समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर को नालंदा डीएम के पद पर पदस्थापित किया गया है। दरभंगा के नगर आयुक्त मनीष कुमार मीणा को कारा महानिरीक्षक बनाया गया है । नगर आयुक्त गया सावन कुमार को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है । बांका के डीडीसी रवि प्रकाश को प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है ।
जहानाबाद के डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का एमडी बनाया गया है। डीडीसी औरंगाबाद अंशुल कुमार को खान विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है । नवादा के डीडीसी वैभव चौधरी को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है और वैशाली के डीडीसी विजय प्रकाश मीणा को श्रम संसाधन विभाग में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Previous articleप्रेमी को पाने के लिए महिला ने फिल्मी अंदाज में रची खुद के कत्ल की साजिश, ससुराली बन गए मोहरे, मगर ऐसे खुल गया राज
Next articleआईपीएस का भी तबादलाः मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा को मुख्यालय भेजा गया, किशनगंज के एसपी कुमार आशीष बने पूर्वी चंपारण के नए पुलिस कप्तान