
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण का चुनाव हो चुका है। 7 नवम्बर को तीसरे चरण का चुनाव कराया जायेगा। इसके बाद 10 नवम्बर को मतों की गणना की जाएगी। कल तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम जायेगा।
इसके मद्देनजर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार कार्य तेज हो गया है। इस बीच पूर्णिया में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ पिकअप वैन और वाहन में भीषण टक्कर हो गयी।
बताया जा रहा है की तेजस्वी की रैली से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी। जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना अमौर थाना के गेरुआ चैक के पास की बताई जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।