
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु मशाल जुलूस निेकाला गया। गांधी संग्रहालय मोतिहारी से पैदल मार्च करते हुए मेरा वोट मेरा अधिकार, पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे, लोकतंत्र में सब की जिम्मेवारी 7 नवंबर को हो सबकी भागीदारी, वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है, वोट करेंगे वोट करेंगे मशाल जुलूस शहरी क्षेत्र से गुजरते हुए टाउन हॉल तक गया।
खूबसूरत रंगोली गांधी संग्रहालय एवं टाउन हॉल में बनाया गया था, जिसे मोमबत्ती से सजाया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि आप निर्भीक होकर 7 नवंबर को मतदान करें……
उन्होंने पूर्व में हुए मतदान के लिए जिले वासियों को धन्यवाद दिया है।
मशाल जुलूस में गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रज किशोर सिंह, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत जिले के बुद्धिजीवी, जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।