Home टाॅप 10 हेडलाइन्स (न्यूज ब्रीफ) टाॅप 10 न्यूज हेडलाइन्सः राजस्थान में गहलोत-पायलट के बीच सियासी जंग जारी,...

टाॅप 10 न्यूज हेडलाइन्सः राजस्थान में गहलोत-पायलट के बीच सियासी जंग जारी, अयोध्या जमीन विवाद

National Desk ।  YouthMukam News Network
राजस्थानः गहलोत-पायलट के बीच सियासी जंग जारी, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने बुलाई बैठक

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पायलट के पक्ष में अजय माकन के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत समर्थक भड़के हुए हैं। अब कांग्रेस आलाकमान पर दबाव डालने के लिए बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए और निर्दलीय विधायक से कांग्रेस के एसोसिएट सदस्य बने विधायकों ने एक बैठक बुलाई है।

23 जून को जयपुर के होटल अशोका में बैठक को बुलाया गया है। सूत्रों की माने तो गहलोत गुट ने यह रणनीति बनाई है कि पायलट गुट को मिल रही तवज्जो के खिलाफ माहौल बनाया जाए। इस बैठक के बाबत सभी निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को सूचना दे दी गई है। इनमें छह विधायक बसपा है और 13 निर्दलीय हैं।

अयोध्या जमीन विवादः ट्रस्ट ने वेबसाइट पर डाला जमीन खरीद का ब्योरा

जमीन खरीद मामले में घोटाले के आरोप से घिरे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट पर जमीन खरीद से जुड़ा पूरा ब्योरा अपलोड किया है।इसका उद्देश्य है कि अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश के रामभक्त जमीन प्रकरण की सच्चाई को परख सके। ट्रस्ट ने रामभक्तों को जमीन प्रकरण से जुड़े सभी पहलूओं की जानकारी देने की मंशा से ही साइट पर अंग्रेजी में पूरी कहानी बताई है।

ट्रस्ट का दावा है कि जमीन खरीद में पूरी पारदर्शिता बरती गई है, इससे पहले भी ट्रस्ट ने जमीन, मठ व आश्रम की खरीद की है। जमीन खरीद प्रकरण में ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रमुख विपक्षी दलों ने खरीद फरोख्त में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है तो रामनगरी सहित देश के कुछ अन्य संतों ने भी इस मामले में ट्रस्ट को घेरते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। करोड़ों रामभक्तों के मन में भी इस प्रकरण की सच्चाई जानने को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं।

विधायकों के बेटों को नौकरी दे घिरे कैप्टनर: पांच मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार को घेरा, विपक्ष ने भी बोला हमला

दो कांग्रेस विधायकों के बेटों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का फैसला उनके लिए ही मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। विपक्ष के कड़े विरोध के बीच पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ समेत पार्टी के कई नेता खुलकर इसके विरोध में आ गए हैं। इस बीच, कैप्टन ने इस मामले में सफाई दी है। पत्रकारों से बातचीत में अपने फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष में ऐसा कोई परिवार है, जिसके सदस्यों ने देश के लिए बलिदान दिया है तो पंजाब सरकार उस परिवार के सदस्य को भी सरकारी नौकरी देगी।

दरअसल, पंजाब मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को कांग्रेस के दो विधायकों के बेटों को अनुकंपा के आधार पर अफसर बनाने की मंजूरी दी। विधायक फतेहजंग बाजवा के बेटे अर्जुन प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर और विधायक राकेश पांडे के बेटे भीषम पांडे को नायब तहसीलदार नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके लिए नियमों में भी संशोधन किया। अर्जुन के दादा पूर्व मंत्री सतनाम सिंह बाजवा और भीषम पांडे के दादा जोगिंद्र पाल पांडे की आतंकवाद के समय आतंकवादियों ने हत्या की थी।

कोविड-19: दुबई ने यात्रा प्रतिबंध में दी ढील, भारत समेत दूसरे देशों के लोग कर सकेंगे सफर

दुबई ने भारत समेत कई अन्य देशों से आने वाले अपने निवासियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है। हालांकि, ऐसे लोगों के लिए यूएई द्वारा स्वीकृत कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है।

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, दुबई में संकट एवं आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति ने दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और भारत से आने वाले यात्रियों के संबंध में दुबई के यात्रा प्रोटोकॉल के अद्यतन होने की घोषणा की। इस समिति की अगुवाई शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद मख्तूम ने की। इस नए नियम के तहत भारत, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका के यात्री सफर कर सकेंगे, जिनके पास रेजि़डेंट वीजा होगा।

दाढ़ी काटने का मामला: आरोपी उम्मेद बोला-मुझे डर था कि कहीं पुलिस मेरे पैर में गोली न मार दे

बुजुर्ग तांत्रिक के साथ मारपीट कर दाढ़ी काटने के मामले में भड़काऊ वीडियो वायरल करने का आरोपी उम्मेद पहलवान पुलिस से डरकर बार-बार अपनी जगह बदल रहा था। उसे डर था कि पुलिस उसे गोली मारकर गिरफ्तार करेगी, इसी वजह से वह सरेंडर करने की फिराक में था।

यह बात उसने जिले के एक पुलिस अधिकारी से वॉट्सएप पर हुई बातचीत के दौरान कही थी। उसने कहा था कि एक जानकार ने उसे पुख्ता सूचना दी है कि पुलिस दो गोली मारकर उसे गिरफ्तार करेगी। पुलिस रास्ते में उसकी गाड़ी भी पलटवा भी सकती है।

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.1 रही तीव्रता

देश की राजधानी दिल्ली में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के पंजाबी बाग में 12 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जैसे ही लोगों को आभास हुआ, तुरंत लोग घर और दुकान छोड़कर बाहर आ गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 रही।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 2.1 की तीव्रता वाला भूकंप आज दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दोपहर 12रू02 बजे आया है। अभी तक कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है।

  • उत्तर प्रदेश कन्नौज में गंगा दशहरा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग महादेवी घाट पर पहुंचकर गंगा नदी में स्नान किया।
  • उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में समीक्षा बैठक की।
  • दिल्ली में कल कोरोना के 135 मामले आए और 7 मौतें हुई थी।पॉजिटिविटी रेट 0.18ः थी। पिछले एक-डेढ़ महीने से दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से कम हुए हैं। अगर सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करेंगे तो तीसरी लहर से बचा जा सकता हैरः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
  • लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली में मीटिंग की।
Previous articleदिल्ली: गाजीपुर सब्जी मंडी में ऐसे कर रहे लोग कोरोना नियमों का पालन, कहां है प्रशासन
Next articleगंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आज घाट पर की आरती और गंगा नदी में किया स्नान