Home न्यूज कल मंगलवार को होगा 12 विस के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,...

कल मंगलवार को होगा 12 विस के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, काउंटिंग को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी, बगैर पास मतगणना केंद्र पर जाने की किसी को अनुमति नहीं

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण के 12 विधान सभा क्षेत्र के वोटों की गिनती को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। स्वयं डीएम शीर्षत कपिल अशोक पूरी स्थिति की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। हर विधानसभा वार काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं।


काउंटिंग मंगलवार को सुबह से शुरू होगी। इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने मतगणना को ले एमएस कॉलेज में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 हेतु मतगणना कर्मियों एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। कहा कि मतगणना को लें अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बिना पास मतगणना केंद्र पर जाने की किसी को अनुमति नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया। पदाधिकारी हर हाल में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे। उक्त ब्रीफिंग में सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

इधर मतगणना को ले मतगणना कर्मियों, पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनआईसी वीसी रूम में डीआईओ एवं एडीआईओ के द्वारा रेंडमाइज कर किया गया। इस संबंध में मतगणना को ले मतगणना कर्मियों, पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर का गठन किया गया।
उक्त रेंडमाइजेशन में सहायक समाहर्ता, विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, आईटी मैनजर, नेटवर्क इंजीनियर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

 

Previous articleएकतरफा प्यार में पागल लड़की होर्डिंग पर चढ़ी, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी, फिर…
Next articleयूपी के बागपत में समलैंगिक लिव इन रिलेशनशिप को लेकर हंगामा, दो युवतियां साथ रहने पर अड़ गई थीं