Home क्राइम सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक की मदद के लिए दसवीं की...

सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक की मदद के लिए दसवीं की छात्रा ने अपने घर की तिजोरी से निकाल लिया इतना सोना, फिर…

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आजकल सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती काफी भारी पड़ जाती है। सोशल मीडिया पर बने अनजान मित्रों से कई बार ऐसा धोखा मिलता है कि ताउम्र पछतावे के और कुछ हासिल नहीं होता। ऐसा ही एक मामला केरल के तिरुवनंतपुरम से सामने आया ह,ै जहां एक छात्रा ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड के लिए करीब 37 लाख रुपये का सोना ही दे दिया। इस मामले का खुलासा भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुआ है।

दरअसल, यह घटना केरल के तिरुवनंतपुरम की है। इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब पलक्कड़ जिले के एक लड़के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और उसे पैसों की जरूरत है। एशियानेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़के का नाम शिबीन है। इसकी पोस्ट पर तिरुवनंतपुरम की दसवीं में पढ़ने वाली एक 15 साल की छात्रा की नजर पड़ गई और उसने इस लड़के की मदद करने की ठान ली।

छात्रा और उस लड़के शिबीन की दोस्ती यहीं से शुरू हो गई। पहले छात्रा ने उसे मैसेज किया और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। शिबीन अक्सर कहता था कि वह बहुत गरीब है अपने लिए बहुत कुछ करना भी चाहता है। छात्रा ने इसी बात पर अपने घर में रखा हुआ 75 तोला सोना चुरा लिया और शिबीन को दे दिया। बताया जा रहा है कि जैसे ही शिबीन को उस छात्रा ने सोना दिया उसने छात्रा को ब्लॉक कर दिया।

Previous articleनाम व धर्म बदलकर तेलंगाना की लड़की से कर ली शादी, जब ससुराल पहुंची तो सच्चाई जान उड़ गये होश
Next articleगोपालगंज के युवक ने फेसबुक पर किया पाकिस्तान के पक्ष में आपत्तिजनक वीडियो, ग्रामीणों में भड़का आक्रोश, फिर हुआ ये