Home न्यूज तिरहुत प्रमंडल आयुक्त ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों संग की समीक्षा...

तिरहुत प्रमंडल आयुक्त ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा एवं तिरहुत प्रमंडल के राजस्व एवं आंतरिक संसाधन विषय से संबंधित सभी जिलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आंतरिक संसाधन अंतर्गत जिला परिवहन, मद्ध निषेध, खान एवं भूतत्व, नगर विकास, विद्युत विभाग, निबंधन विभाग, वाणिज्य कर विभाग से संबंधित कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राजस्व से संबंधित समीक्षा के क्रम में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत परिवाद मामलों का निष्पादन, ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन, एलपीसी, जल जीवन हरियाली अंतर्गत अतिक्रमण वाद का निष्पादन, अभियान बसेरा, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, सैराट, लगान वसूली, अतिक्रमण मामले का निष्पादन की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, जिला अवर निबंधक, वरीय पदाधिकारी राजस्व शाखा, वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, सभी नगर परिषद पदाधिकारी, वाणिज्य कर आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

Previous articleबिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, दो चरणों में होगा मतदान, इस तारीख से नामांकन
Next articleमंुगेर में 22 साल के युवक ने 3 साल की मासूम बच्ची संग किया दुष्कर्म, मरा समझ मौके से फरार