Home यूथ खास बेहद असरदार हैं हेल्थ एंड ब्यूटी से जुड़े ये टिप्स, गर्दन का...

बेहद असरदार हैं हेल्थ एंड ब्यूटी से जुड़े ये टिप्स, गर्दन का कालापन ऐसे करें दूर, गैस का कारगर इलाज

हेल्थ डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गर्दन पर नींबू को रगड़कर 15 मिनट छोड़ दें फिर इसे धोएं। ऐसा हर हफ्ते करने से कालापन काफी हद तक कम हो जाता है।

गैस का कारगर इलाज
अगर शरीर के किसी हिस्से में गैस के कारण दर्द हो रहा है तो एक गिलास गर्म पानी पीने से गैस बाहर हो जाती है।

ऐसे बढ़ाएं याददाश्त
सोने के पहले और जागने के तुरंत बाद पानी पीने से आपकी याददाश्त में वृद्धि होती है। इसके अलावा पानी आपको हाइड्रेट रखने का भी काम करता है जिससे पेट संबंधी कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं।

पेट की जलन में आराम
मसालेदार खाना पेट में सूजन का कारण बनता है। एक गिलास छाछ पीने से मसाले का असर बेअसर करने में मदद मिलती है। पेट की जलन शांत होती है।

पिंपल्स का बेहतरीन इलाज
एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं। फिर 1 बर्फ के टुकड़े से मसाज करें और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। पिंपल्स को हटाने का यह बेस्ट तरीका है।

 

Previous articleपिता ने कहा खुद कमाओ तो गुस्से में आये पुत्र ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या, राजधानी पटना की घटना
Next articleएम.एस कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की विदाई साथ हुआ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन