Home न्यूज बिहार में होगी इस विभाग में बंपर बहाली, शीघ्र शुरू होगी नियुक्ति...

बिहार में होगी इस विभाग में बंपर बहाली, शीघ्र शुरू होगी नियुक्ति की प्रक्रिया

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में 2500 सर्वेक्षण कर्मियों की बहाली होगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसकी तैयारी में जुटा है. यह बहाली भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की तरफ से अनुबंध पर की जाएगी. भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह ने बताया कि पहले चरण में 4628 कर्मियों की बहाली हुई थी. हालांकि स्वीकृत पद और 6875 है. इनमें से कई अब सेवा में नहीं हैं, यानी कि वह पद रिक्त है. उन्हीं पदों को भरने के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि कर्मियों की कमी से दूसरे चरण के सर्वेक्षण का काम शुरू नहीं हो पा रहा है. इसलिए बहाली का निर्णय लिया गया है. हाल ही में 409 राजस्व कर्मियों को अंचल एवं राजस्व कार्यालय में तैनात किया गया है. विशेष सर्वेक्षण कर्मियों के चयन से सर्वेक्षण के काम में और तेजी आएगी .

बता दें कि भूमि सर्वेक्षण के लिए सरकार ने संविदा आधारित 6875 पद सृजित किए थे. इनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 275, कानूनगो के 550 विशेष सर्वेक्षण अमीन के 4950 और लिपिक के 550 पद शामिल है. इसके अतिरिक्त 550 संविदा अमीन की रिक्ति भी वर्ष 2019 में निकाली गई थी. बहाली के बाद जून 2020 में सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की फील्ड तैनाती कर दी गई. हालांकि कई कर्मियों की सेवा को कई वजह से खत्म भी किया गया है. फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले करीब 200 अमीनों को पिछले माह ही सेवा से बर्खास्त किया गया है .बिहार में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 275 पद के विरुद्ध 211, कानूनगो के 550 पद के विरुद्ध 336, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 4950 पद के विरुद्ध 3264, लिपिक के 550 पद के विरुद्ध 340 एवं अमीन के 550 पद के विरुद्ध 477 कार्यरत हैं. खाली पदों के लिए विज्ञापन निकालकर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी .

बता दें कि बिहार के 20 जिलों में भूमि सर्वे का काम चल रहा है. इस साल यानी 2022 में शेष 18 जिलों में भी सर्वे का काम शुरू किया जाना है .लेकिन कर्मियों की कमी की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है।

 

Previous articleनेपाल के सुदूर ऐतिहासिक स्थल सिमरौन गढ़ में ब्रह्माकुमारीज पाठशाला आरंभ, जानें क्या होगा लाभ
Next article2022 में रिलीज होंगी सेना पर आधारित ये 7 फिल्में