Home न्यूज मुजफ्फरपुर का युवक गलती से बाॅर्डर लांघ पहुंच गया पाकिस्तान, चिंतित परिजनों...

मुजफ्फरपुर का युवक गलती से बाॅर्डर लांघ पहुंच गया पाकिस्तान, चिंतित परिजनों ने सांसद से लगाई गुहार

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर के गायघाट का रहने वाले दिनेश गलती से पाकिस्तान पहुंच गया। हालांकि आज उसे वापस वतन लाने की पहल शुरू कर दी गई है। गायघाट के कमरथू गांव के दिनेश सहनी के पिता इंद्रजीत कुमार ने सांसद अजय निषाद मदद की गुहार लगाई थी। बता दें कि रोजी-रोटी की तलाश में दिनेश सहनी बिहार से गुजरात के पोरबंदर गया था। वहां पर दिनेश एक निजी फिशिंग बोट कंपनी में काम करने लगा था, वह समुद्र में मछली पकड़ने का काम करता था। एक दिन दिनेश सहनी समुद्र में मछली पकड़ रहा था और गलती से रास्ता भटककर पाकिस्तान पहुंच गया।

इसके बाद जासूसी की आशंका में पाकिस्तान ने उसे पकड़ लिया। वहीं पाकिस्तान में उसके साथ यातनाओं को लेकर परिजनों की चिंताएं बढ़ने लगी। सांसद ने 13 अप्रैल को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।

सांसद अजय निषाद ने बताया कि विदेश मंत्री को लिखे पत्र में दिनेश सहनी को वापस वतन बुलाने की मांग की गई है। पत्र में लिखा गया है कि दिनेश नाव से मछली मारने के चक्कर में गलती से पाकिस्तान पहुंच गया। पाकिस्तान में दिनेश को बंदी बना लिया गया है। सांसद ने कहा कि दिनेश सहनी फिशिंग बोट पर गुजरात के पोरबंदर में काम करता था। समुद्र में भटक जाने की वजह से दिनेश को पकड़ लिया गया है।
सांसद ने विदेश मंत्री से उचित कदम उठाने की मांग की है। सांसद ने बताया कि दिनेश के पिता इंद्रजीत ने हाल ही में दिनेश के बारे में जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई।

Previous articleयूपीएससी में इन पदों के लिए निकली सीधी भर्ती, 15 अप्रैल से पहले हर हाल में कर दें आवेदन
Next articleमहाराष्ट्र के हालात काफी खराब, अस्पतालों में बेड व वेंटिलेटर की कमी, आईसीयू में जगह खाली नहीं, सरकार का यह फैसला