
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ससुराल से पैसा लेकर लौट रहे तुरकौलिया की चारगाहां पंचायत के परशुराम सेमराटोला वार्ड संख्या एक निवासी दिलदार हुसैन को पिस्टल का भय दिखाकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने 35000 रुपये छीनकर फरार हो गए।
इस घटना को लेकर पीड़ित ने गांव के ही अफताब आलम, अफजल आलम व एक अज्ञात पर थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की गुहार लगई है। आवेदन में बताया है कि वह कल्याणपुर थाना के मंगलापुर गांव में स्थित अपने ससुराल से रविवार को करीब 6 बजे शाम में कृषि कार्य हेतु 35000 हजार रुपये लेकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच तुरकौलिया बाजार- चारगाहां रोड में चारगाहां सरेह के समीप एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से आकर उसे पैरों से मारकर गिरा दिया. वही उनमे से दो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर पैसे छीनने की कोशिश करने लगे। छिना – झपटी के दौरान दोनों अपराधियों के मुंह पर बांधे कपड़े निकल गए. दोनों की पहचानते ही उसके होश उड़ गये। क्योंकि दोनों उसी के गांव के अफताब आलम व अफजल आलम थे।