Home टेक्नो टेक टेक्नोलॉजी का कमाल, आ गया बिना ड्राइवर वाला ट्रैक्‍टर, घर बैठे कर...

टेक्नोलॉजी का कमाल, आ गया बिना ड्राइवर वाला ट्रैक्‍टर, घर बैठे कर सकेंगे खेत की जुताई

टेक्नोटेक डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दिग्‍गज अमेरिकी कंपनी जॉन डीयर ने पहला बिना ड्राइवर के चलने वाला टैक्‍टर तैयार किया है। इसे किसान अपने स्‍मार्टफोन से कंट्रोल कर सकेंगे। यह ट्रैक्‍टर इतना स्‍मार्ट है कि इसके सामने अगर कोई पशु आ जाता है तो वह जुताई करना बंद कर देगा। यह सेल्‍फ ड्राइविंग ट्रैक्‍टर किसान दिन हो या रात 24 घंटे कभी भी चला सकेंगे। कंपनी ने इस ट्रैक्‍टर का नाम 8आर रखा है।

ऐसे काम करता है यह ट्रैक्‍टर

इस 8आर ट्रैक्‍टर को लॉस वेगास में बुधवार को कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रानिक्‍स शो में पेश किया गया है। अमेरिका में साल 2019 से ही कुछ किसान इस ट्रैक्‍टर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि इस ट्रैक्‍टर से दुनिया में कर्मचारियों का संकट खत्‍म हो जाएगा। इस ट्रैक्‍टर में 6 जोड़ी कैमरे लगाए गए हैं और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है। इस तकनीक से लैस होने की वजह से ट्रैक्‍टर अपने चारों ओर हर चीज की आसानी से जांच कर सकता है। अगर उसके रास्‍ते में कोई पशु या वस्‍तु आती है तो यह रुक जाता है।
कंपनी ने अभी इस ट्रैक्‍टर के दाम की घोषणा नहीं की
कंपनी ने यह भी कहा है कि कैमरा और कंप्‍यूटर को किसी भी वर्तमान ट्रैक्‍टर में मात्र एक दिन में लगाया जा सकता है और फिर उसे चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं रहेगी। कंपनी इस साल ऐसे 20 ट्रैक्‍टर बनाने जा रही है और आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने पर इसका निर्माण किया जाएगा। जॉन दीरे ने अभी यह नहीं बताया है कि वह ट्रैक्‍टर को बेचेगी या किसानों को लीज पर देगी। कंपनी ने अभी इस ट्रैक्‍टर के दाम की घोषणा नहीं की है। वहीं ब्रिटेन के किसानों के यूनियन ने इस ट्रैक्‍टर का स्‍वागत किया है।

अमेरिका में कुछ किसान कर रहे बिना ड्राइवर के ट्रैक्‍टर का इस्‍तेमाल
ब्रितानी किसानों का कहना है कि जब इन उपकरणों के दाम कम हो जाएंगे तो एक ही किसान आसानी से अपने रोबोट्स के बेडे़ को खेत में चला सकेगा। कंपनी ने कहा कि दुनियाभर में किसान मजदूरों के संकट का सामना कर रहे हैं। कोरोना महामारी में हालात और खराब हो गए हैं। इसी वजह से अब ऑटोनॉमस वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। दरअसल, भारत समेत दुनियाभर में मजदूर खासकर युवा अब गांवों से शहरों में पलायन कर रहे हैं, इससे किसानों के सामने मजदूरों का संकट पैदा हो गया है।

स्‍मार्टफोन की मदद से दूर से चलाया जा सकेगा
जॉन दीरे कंपनी के मुख्‍य तकनीक अधिकारी जाहमी हिंडमैन ने कहा, दुनियाभर की आबादी साल 2050 तक 8 अरब से 10 अरब होने का अनुमान है। इससे वैश्विक स्‍तर पर खाने की डिमांड 50 फीसदी तक बढ़ेगी। उन्‍होंने बताया कि यह ट्रैक्‍टर एक दूर बैठे ऑफिस से एक स्‍मार्टफोन की मदद से चलाया जा सकेगा। किसानों को बस ट्रैक्‍टर का रास्‍ता तय करना होगा और उसे खेत में बीज गिराने की दर तय करना होगा। तकनीक की मदद से बिना ड्राइवर का ट्रैक्‍टर खेत तक जाएगा और सीधी रेखा में बीज गिरा देगा। इस साल तक अमेरिका में यह ट्रैक्‍टर उपलब्‍ध हो जाएगा।

Previous articleचीन के ‘नकली सूरज’ के ताप से टेंशन में आई पूरी दुनिया, 2040 तक करने वाला है यह काम
Next article‘कांग्रेस पार्टी में सद्बुद्धि हो’ इस संकल्प के साथ भाजपा का चरखा पार्क के पास मौन धरना