Home न्यूज स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने चुनाव में सहयोग कर एक नया...

स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने चुनाव में सहयोग कर एक नया इतिहास कायम किया

मोतिहारी। अशोक वर्मा
सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली संस्था भारत स्काउट एण्ड गाइड ने महामारी कोविड-19 के दौरान अपनी सेवा देकर राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की सहानुभूति बटोरने में कामयाब हुई है, इन्हीं सब कारणों से भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने स्काउट एण्ड गाइड की प्रशंसा की तथा गृह मंत्री ने इस संस्था को बिहार के चुनाव में अपनी सेवा देने का आदेश निर्गत किया ।दिव्यांग ,बृद्ध या किसी तरह के सहयोग लेने वाले मतदाताओं के लिए स्काउट एण्ड गाइड के छात्र छात्राओं की सेवा इस बार ली गई। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने अपनी सेवा न सिर्फ शहरी क्षेत्रों में दी, बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन लोगों ने बूथ पर अपनी सेवा दी। मोतिहारी के आदर्श मतदान केंद्र पर जिला पदाधिकारी ने स्वयं स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की।छात्र छात्राओं नें अपने पारंपरिक बैंड बजा कर के कार्यक्रम की शुरुआत की ।

केसरिया, मोतिहारी] सेमरा सहित जिले भर में स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने बूथ पर बड़े ही आत्मीयता के साथ सभी जरुरतमंद वृद्ध एवं दिव्यांगों का संबल बन करके उन्हें बूथ तक पहुंचाया और मतदान कराने में अपना सहयोग दिया। स्काउट के प्रदेश अधिकारी अवकाश प्राप्त शिक्षक रत्नेश्वरी शर्मा ने बताया कि स्काउट एंड गाइड की स्थापना ही छात्र छात्राओं मे समाज सेवा के बीजारोपण के उद्देश्य से की गई है । स्काउट एंड गाइड संस्था कुछ समय तक एक तरह से अपने को उपेक्षित महसूस कर रही थी, लेकिन केंद्र में नई सरकार ने स्काउट एंड गाइड के अहमियत को समझा तथा नए सिरे से इस संस्था को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हुई ।केंद्र सरकार की तत्परता तब परवान चढी जब गृह मंत्री अमित शाह ने स्काउट एंड गाइड को मतदान में सहयोग के लिए आदेश निर्गत किया।रत्नेश्वरी शर्मा ने कहा कि इसकी हम जितनी भी प्रशंसा करें कम ही होगी।

उन्होंने जिलापदाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक की भी जमकर तारीफ की।श्री शर्मा ने बताया कि बचपन में ही जिस तरह की आदत डाली जाती है ,पूरा जीवन उसी पर आधारित होता है। स्काउट एंड गाइड की स्थापना हीं किशोर उम्र मे सामाजिक कार्यो के बीजारोपन के लिए किया गया है।इसी उद्देश्य से हीं यह संस्था बनी है,ताकि छात्र-छात्राओं मे स्कूली जीवन मे ही समाज सेवा के प्रति भावना भरी जाये ताकि बच्चे भविष्य में भारत के बेहतर नागरिक बन सकें। इस चुनाव में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही तन्मयता के साथ अपनी सेवा दे कर संस्था के उद्देश्य को सफलीभूत किया है।

Previous articleSSC CHSL: केन्द्र सरकार में 5000 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास जानें ऐसे करें आवेदन
Next articleजनता सत्ता में अच्छे लोगों को चाहती है, लेकिन वोट देती है जात और धर्म वाले को