Home टेक्नो टेक भारत में जल्द लांच होने वाला है एमआई 11 सीरीज का नया...

भारत में जल्द लांच होने वाला है एमआई 11 सीरीज का नया स्मार्टफोन, जानिए इसके खास फीचर

टेक्नोटेक डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शाओमी की एमआई 11 सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में जल्द लांच होने वाला है। आइए इसके कुछ खास फीचर पर नजर डालते हैं।

Mi 11 Lite में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट है और ब्राइटनेस, 800 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
Mi 11 Lite की लॉन्चिंग 22 जून को होने जा रही है और उससे पहले यह भी कंफर्म हो गया है कि Mi 11 Lite की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर Mi 11 Lite का पेज भी लाइव हो गया है। ऐसे में यह भी साफ हो गया है कि फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। वैसे भले ही इस फोन की लॉन्चिंग अब भारत में हो रही है लेकिन इससे पहले यह फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। फ्लिपकार्ट ने फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Mi 11 Lite 6.8mm पतला और इसका वजन 157 ग्राम है।

Mi 11 Lite की शुरुआती कीमत 299 यूरो यानी करीब 26,600 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट भी बाजार में मौजूद है। भारत में Mi 11 Lite की कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है।

Mi 11 Lite 4G ग्लोबल वेरियंट की स्पेसिफिकेशन
Mi 11 Lite में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट है और ब्राइटनेस, 800 निट्स है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है।

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री का दावा, महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना बना सकते है सरकार
Next articleपत्नी के अवैध संबंध से आजिज ने बनाया एक खतरनाक प्लान, मगर इससे पहले बम विस्फोट में हो गया घायल