Home न्यूज ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तीसरे दिन ही बनाया कमाई का रिकार्ड, कोरोना...

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तीसरे दिन ही बनाया कमाई का रिकार्ड, कोरोना काल की पहली ब्लॉकबस्टर साबित

मनोरंजन डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हालिया रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कई रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही कई तरह के विवादों में घिरी ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों के बीच काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद से ही रोजाना उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में फिल्म ने रविवार को भी अपने बॉक्स कलेक्शन में एक नया मुकाम हासिल किया है।

रविवार को हुए फिल्म के ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। फिल्म ने रविवार को करीब 14 करोड़ की कमाई कर ली है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। रविवार को हुई कमाई के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ कोरोनाकाल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है।

बनी कोरोना काल की पहली ब्लॉकबस्टर
14 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने जहां अपने पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.25 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं शनिवार को अपनी कमाई में 100 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करते हुए इसने 8.25 करोड़ की कमाई कर डाली। इसके बाद रविवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिल्म ने तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद 14 करोड़ रुपये अपनी झोली में समेट लिए है।

अब स्क्रीन की संख्या में हुआ इजाफा
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधेश्याम’ के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में काफी सीमित स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। फिल्म को शुरुआत में सिर्फ 650 स्क्रीन मिली थी। लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब फिल्म की स्क्रीनों की गिनती बढ़ाकर 2000 कर दी है। फिल्म की कमाई और स्क्रीन की संख्या में हुई बढ़ोतरी इस फिल्म की सफलता को बताने के लिए काफी है। तेजी से आगे बढ़ते फिल्म के कलेक्शन को देख कहा जा सकता है कि श्द कश्मीर फाइल्सश् दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

फिल्म में इस बात पर फोकस
फिल्म की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को दर्शाया गया है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री और सौरभ पांडे द्वारा सह- लिखित इस फिल्म में आर्टिकल 370 से लेकर कश्मीर के इतिहास पर भी बात की गई है।

 

 

Previous articleनोडल ऑफिसर सह एमएस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार करेंगे 4 अंगीभूत महाविद्यालयों की जांच
Next articleसीएम नीतीश कुमार दिखे सख्त, अपराध नियंत्रण को बैठक कर दिये ये निर्देश, कहा-किसी सूरत में हो कानून का राज