Home न्यूज बिहार में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद...

बिहार में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी द कश्मीर फाइल्स अब बिहार में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। तारकिशोर प्रसाद ने फिल्म के बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि द कश्मीर फाइल्स राष्ट्रवाद से प्रेरित फिल्म है।
इस फिल्म में कश्मीर के तत्कालीन हालात एवं यथार्थों का सटीक चित्रण है। इस यथार्थवादी स्थिति की जानकारी आम लोगों को सुगमता से होनी चाहिए। द कश्मीर फाइल्स पूरे बिहार प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, ताकि आम लोग इस फिल्म को सहजता और सुविधा से देख सकेंगे।

इससे पहले यूपी-उत्तराखंड समेत भाजपा शासित सात राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। मंगलवार को पीएम मोदी ने भी फिल्म को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा था। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा फिल्म कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में भी टैक्स फ्री हो चुकी है।

मध्य प्रदेश सरकार ने तो प्रदेश की सभी पुलिसकर्मियों को यह फिल्म देखने के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिसकर्मी श्द कश्मीर फाइल्सश् को देखने जाने के लिए छुट्टी ले सकते हैं। इसके लिए डीजीपी को निर्देश जारी कर दिया गया है।

फिल्म में कश्मीरी पंडितों के बेघर होने की कहानी
फिल्म श्द कश्मीर फाइल्सश् बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दर्शाया गया है। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई फिल्में अब तक आ चुकी हैं लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से भागने के लिए मजबूर कर दिया था। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार हैं।

Previous articleबिहार बोर्ड इंटर एक्जाम में रिया ने कोटवा प्रखंड का नाम किया रोशन
Next articleमोतिहारीः पहले दिलाओ नरक से मुक्ति, फिर बजाओ टैक्स की डुगडुगी, इस मुहल्ले के लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर किया प्रदर्शन