घोड़ासहन दक्षिणी के मुखिया राजू जायसवाल व उनके समर्थकों पर बीडीओ की प्राथमिकी का मुखिया संघ ने किया विरोध, कही यह बात

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    घोड़ासहन दक्षिणी के मुखिया राजू जायसवाल एवं उनके 20 समर्थकों पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी घोड़ासहन द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी की निंदा जिला मुखिया संघ ने की है । मुखिया संघ के जिला सचिव राजू बैठा ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज करने के पहले जांच कराई जानी है परंतु प्रशासन द्वारा ऐसा नही किया गया जो प्रशासन के पक्षपात पूर्ण रवैये को दर्शाता हैै। एक तरफ आये दिन सरकार मुखिया को सुरक्षा देने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ मुखिया को टारगेट कर उन्हें फसाया जा रहा है पुलिस आम पीड़ितों के साथ किसी प्रकार की घटना घटती है तो उसकी प्रारंभिक जांच कर महीनों बाद प्राथमिकी दर्ज करती है लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आवेदन पड़ता है तो उसकी बिना जांच किए सीधा प्राथमिकी दर्ज कर देती है जो पूरी तरह से पक्षपात है । मुखिया जी लोगो के ऊपर हुए हमले के आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे है । जिला प्रशासन पुर्वी चम्पारण के कई मुखिया जी लोगो पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज करा चूकी है । अगर ऐसा हुआ तो हम मुखिया गण विकास कार्याे को बाधित कर देंगे । सारा कार्याे का क्रियान्वयन रोक देंगे । इसलिए मुखिया संघ जिला प्रशासन से मांग करता है कि मुखिया जी लोगो पर दर्ज मुकदमे बिना शर्त वापस लिया जाए और अधिकारियों के द्वारा पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों का पालन करते हुए अपने कार्य शैली में बदलाव लाए अन्यथा मुखिया संघ बाध्य होकर आंदोलन पर उतारू होगा सारे विकास कार्याे को ठप कर देगा जिसकी सारी जबाबदेही जिला प्रशासन की हॉगी ।

    मोतिहारी प्रखण्ड कार्यालय में पीपरा कोठी एवं मोतिहारी प्रखण्ड के मुखिया उप मुखिया के प्रशिक्षण में उपस्थित उप मुखिया एवम मुखिया लोगो ने एक निंदा प्रस्ताव पारित किया । मांग करनेबाले में श्रीनारायण प्रसाद अध्यक्ष मोतिहारी ,दारोगा साह ,राजकुमारी देवी,उपेन्द्र पासवन,सीमा देवी,रीता देवी सीता देवी होरीलाल साहनी,रमेश कुमार यादव,शत्रुध्न साह,मोहन साहनी,संतोष कुमार,किशोरी साहनी ,शम्भु प्रसाद रमेश चौरसिया,गिरजा देवी,मदन मोहन दास, कमलेश पासवन,बलिस्टर बैठा,विनय कुमार,सुनील कुमार,राजीव कुमार विकास कुमार प्रतिमा देवी ,रजनीश कुमार,सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने राजू जायसवाल मुखिया पर दर्ज मुकदमे बिना शर्त वापस लिया जाए
    राजू बैठा जिला सचिव मुखिया संघ पूर्वी चंपारण मोतिहारी

    Previous articleभगवान शिव व गणेश जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, यहां का है मामला
    Next articleमोतिहारी में अपराध की योजना बनाता शातिर बदमाश मधुरेन्द्र धराया, पिस्टल व कारतूस बरामद