Home न्यूज ग्रामीण महिलाओं को असाध्य रोगों से निजात दिलाने के नाम पर धर्मांतरण...

ग्रामीण महिलाओं को असाध्य रोगों से निजात दिलाने के नाम पर धर्मांतरण का खेल, मामले में दो को पुलिस ने पकड़ा

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
झारखंड में ग्रामीण महिलाओं को असाध्य रोगों से निजात दिलाने के नाम पर धर्मांतरण कराने और तेल, घी के नाम पर पैसा वसूलने के आरोप में एक महिला और एक शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों को फिलहाल धनबाद के देवरी थाना में रखा गया है। देवरी प्रखंड क्षेत्र के जमखोखरो ग्राम में रविवार को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को धार्मिक आस्था से जोड़कर अन्धविश्वास फैलाने तथा धर्म परिवर्तन कराए जाने का कथित मामला सामने आया है।

अखंड हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी, आरएसएस हजारीबाग विभाग शारीरिक प्रमुख सुखदेव पंडित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला गो सेवा प्रमुख बालगोविंद कुमार, विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष पवन कुमार, विहिप के प्रचार प्रसार प्रमुख जमुआ प्रखंड अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, दीनदयाल उपाध्याय, गौतम पांडेय ऐसी सूचना मिलने पर आज जमखोखरो पहुंचे थे।

इन हिंदू नेताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को एजेंट के माध्यम से बहला-फुसला कर लाया गया था और उसे प्रभु यीशु के शरण में जाने और सनातन धर्म को छोड़ यीशु के अनुयायी बनने मात्र से सभी असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाने की बात कही जा रही थी। उन लोगों ने झूठे अंधवश्विास से दूर रहने और अपने धर्मों के प्रति सजग रहने की बात कही तो धर्म परिवर्तन कराने वाले तारा देवी के इशारे पर एजेंट भड़क गए और हिंदू संगठन के लोगों के साथ हाथापाई पर उतर गए।
मामले में एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह तथा एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि हमें लोगों से सूचना मिली थी कि धर्मांतरण से संबंधित कुछ मामले चलाये जा रहे हैं। साथ ही धर्म के नाम पर उगाही भी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। जबकि इसमें संलिप्त दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी महिला ने भी दी सफाई
दूसरी ओर महिला तारा देवी का कहना है कि वह हिंदू है और दुर्गापूजा, दीपावली व छठ भी मनाती है। चार पुत्र हैं, वे सब भी हिंदू हैं। 25 साल पहले उसके बच्चे की तबीयत खराब हुई थी। तब उन्होंने यीशु की पूजा की और उसका बच्चा ठीक हो गया था। तबसे वह हर रविवार को लोगों के बीच प्रसाद का वितरण करती है।

Previous articleअररिया में नाबालिग का अपहरण कर चलती गाड़ी में किया गैंगरेप, ऐसे पकड़े गये दो आरोपी
Next articleडा. वीरेंद्र चौधरी बने दलित साहित अकादमी के जिला अध्यक्ष और ज्ञान मोहन बने महासचिव