Home न्यूज महिलाओं की आत्मनिर्भरता से देश का होगा विकास, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने...

महिलाओं की आत्मनिर्भरता से देश का होगा विकास, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महिला समूहों को वितरित की प्रोसेसिंग मशीन

पीपराकोठी। राजेश कुमार सिंह
महिलाओं के आत्मनिर्भरता से देश सबल व विकसित होगा। प्रधानमंत्री के सपना आत्मनिर्भर भारत को आज केविके पीपराकोठी कर रहा है। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने महिला समूहों को मल्टी प्रोसेसिंग प्लांट मशीन वितरण के लिए आयोजित समारोह में कही। कहा कि आर्या प्रोजेक्ट के तहत ल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला समूहों को प्रशिक्षण देकर बकरी पालन व मशरूम के क्षेत्र में मदद दिया जा रहा है। अब महिला व किसानों का समूह बना कर बहुदेशीय प्रसंस्करण इकाई मशीन दिया जा रहा है। अरेराज के महिला समूह को पूर्व में दिया जा चुका है। वहीं एफपीओ पहाड़पुर, संग्रामपुर व हरसिद्धि को भी पूर्व में वितरण किया गया है। बताया कि एक सप्ताह के अंदर तुरकौलिया, मोतिहारी, पीपराकोठी, चकिया, कोटवा व तेतरिया को भी यह प्लांट मुहैया कराया जाएगा। कार्यक्रम में मोतिहारी के तीन महिला समूहों को बहुदेशीय प्रसंस्करण इकाई मशीन वितरण किया गया। कोरोना के कारण समूह की एक-एक महिला उपस्थित रही। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, केविके प्रमुख डॉ. अरबिंद कुमार सिंह, डॉ. लालबाबू प्रसाद, कामेश्वर चैरसिया, राजू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

क्या है बहुदेशीय प्रसंस्करण इकाई मशीनरू यह एक ऐसा बहुदेशीय मशीन है जो घरेलू उपयोग की सभी सामग्री को पिसता है। इस मशीन में आटा, सत्तू, बेसन, विभिन्न प्रकार की मसालें पिसा जा सकता है।

होगा लाभरू इस प्लांट से सैकड़ों किसानों व जीविका से जुड़ी महिलाओं के आय का स्रोत बढ़ेगा। वे इस मशीन से रॉ मैटेरियल से मसाले, सत्तू आदि बनाकर पेकेजिंग के बाद बाजार में बेंच सकेंगे।

VIAyouthmukam news
SOURCEyouth mukam news
Previous articleसेवा को समर्पित कण्ठ परिवार के डॉक्टर कृष्णा कुमार कण्ठ का निधन
Next articleमोतिहारीः 25 मई से होगा डीलरों का आनलाइन प्रशिक्षण, कोरोना के कारण हुआ था स्थगन