
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अखिल भारतीय धोबी महासंघ पूर्वी चम्पारण के जिला कार्यालय अगरवा में महान समाज सुधारक ,बाबा साहेब अंबेडकर के सामाजिक गुरु, स्वच्छता अभियान के जनक व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज की 66 वी पुण्यतिथि मनाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने की । उपस्थित सदस्यों ने सन्त गाडगे जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया । सदस्यों ने कहा सन्त गाडगे अनपढ़ होकर हजारांे स्कूल कालेज धर्मशाला अस्पताल का निर्माण किया, जिससे पूरे समाज को लाभ मिल रहा है। भारत मंे स्वच्छता अभियान के जनक भी सन्त गाडगे जी महाराज ही थे । इस अवसर पर राजू बैठा सचिब, अमन कुमार राज,आलोक कुमार,कमलेश बैठा, सन्तोष कुमार, पप्पू कुमार रजक, अशोक कुमार ,मुना कुमार ,राजेन्द्र राम,महेश बैठा, तेजिलाल बैठा, रामकिशोर बैठा, राजीव कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित किया । कार्यक्रम का संचालन राजू बैठा जिला सचिव ने किया ।