Home न्यूज तेतरियाः जिला परियोजना पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली कई गड़बड़ी, कई...

तेतरियाः जिला परियोजना पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली कई गड़बड़ी, कई स्थल से प्राक्कलन राशि का बोर्ड ही गायब

मोतिहारी। एके झा
तेतरिया प्रखंड के मधुआहॉ वृत के औचक निरीक्षण वरीय पदाधिकारी आत्मा के जिला परियोजना पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने किया। तेतरिया प्रखंड अंतर्गत मधुआहाँवृत पंचायत में मनरेगा के कार्य सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि। मनरेगा योजना के अंतर्गत मधुआहाँवृत पंचायत में 30 योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया । जिसमें कई स्थल पर प्राक्कलन राशि का बोर्ड नहीं पाए जाने पर उन्होंने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने बताया कि योजनाओं की राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है, यह चिंता का विषय है उक्त पंचायत में ही प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के संबंध में उन्होंने बताया कि 1067 योजनाओं में 292 योजनाएं पूर्ण नहीं है। अपूर्ण योजनाओं में किसी लाभुक को एक केस या दो पीस ही दिया गया है। उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर इन सभी त्रुटियों को पूर्ण कर लेने की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी राहुल कुमार, अंचलाधिकारी अरूण श्रीवास्तव अन्य उपस्थित थे।

Previous articleराजेपुर पुलिस ने मजनूं को दबोचा, भेजा गया जेल, नाबालिग लड़की मुक्त
Next articleएएनएम को टैब पर अनमोल एप का दिया गया प्रशिक्षण, अब सारे काम होंगे आनलाइन