Home न्यूज तेतरिया की बेटी सुमन हुई दरोगा परीक्षा में सफल, बचपन की चाहत...

तेतरिया की बेटी सुमन हुई दरोगा परीक्षा में सफल, बचपन की चाहत हुई पूरी, किया गया सम्मानित

मोतिहारी। अखिलेश्वर झा
तेतरिया प्रखंड की सुमन कुमारी बिहार दरोगा परीक्षा में सफल होकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ नेता शिवजी पासवान ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया वार्ड 8 निवासी धरिछन पासवान की पुत्री सुमन कुमारी ने दरोगा की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है। बता दें कि ग्रामीण परिवेश में पल कर सुमन अपनी पढ़ाई झारखंड के कोल्हान विश्वविद्यालय, जमशेदपुर से बैचलर की डिग्री प्राप्त की।
सुमन के पिताजी झारखंड में सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। सुमन को बचपन से ही पुलिस की नौकरी करने का शौक था। अंततः उसे कामयाबी मिल ही गई। ये बताती है कि मेहनत व लगन के साथ परिश्रम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। पटना रह कर उन्होंने दरोगा की परीक्षा की पूरी तैयारी की। वह अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता और भाइयों को देतीं हैं। वे बताती हैं कि पिछले लॉकडाउन के समय पढ़ाई में काफी दिक्कतें आई थी, फिर भी पारिवारिक सहयोग से पढ़ाई की कड़ी को वह नहीं तोड़ी और अपनी पढ़ाई जारी रखी । माता रूपा देवी एक गृिहणी है ।

वे बताती है कि उन्होंने अपनी प्रथम पुत्री को भी ग्रेजुएट कराई सुमन बचपन से ही पढ़ाई में काफी मन लगाया करती थी। उसकी ललक थी कि वह पुलिस विभाग की नौकरी करें । अंततः उसे सफलता मिल ही गई ।इनकी सफलता को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी के जिला संयोजक शिवजी पासवान ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा कहा कि क्षेत्र में छात्र इसी तरह शिक्षा के माध्यम से सफलता प्राप्त कर जिला का नाम रोशन करें। इनकी सफलता को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों में विनोद गुप्ता, विकास झा, जितेन्द्र कु यादव, अकिंदर राम, हरिहर ठाकुर, छोटेलाल पासवान, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Previous articleबनकटवा के एम्बिशन क्लासेज ने किया बिहार पुलिस परीक्षा में सफल अमित कुमार को सम्मानित
Next articleपूर्वी चंपारण में कम हो रहा कोरोना का असर, मिले 10 मरीज, टोटल 149 एक्टिव केस