
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के एचएमटी इलाके में गुरुवार दोपहर संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इससे पहले बताया जा रहा था कि दो जवान घायल हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कश्मीर के आईजी ने बताया कि तीन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है। उन्होंने कहा कि हम शाम तक यह साफ कर देंगे कि किस आतंकियों का हाथ इस हमले के पीछे है। फिलहाल यह पता चला है कि इन तीनों में से दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय है। ये तीनों हमले को अंजाम देने के बाद एक कार में सवार को भागने में कामयाब रहे।