Home टेक्नो टेक टेक न्यूजः व्हाटसएप्प पर आ रहे ये शानदार फीचर, अब मिलने वाले...

टेक न्यूजः व्हाटसएप्प पर आ रहे ये शानदार फीचर, अब मिलने वाले हैं न्यू कॉलिंग इंटरफेस

टेक्नोटेक डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप व्हाटसएप्प यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी कुछ और नए फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इनमें न्यू कॉलिंग इंटरफेस, क्विक रिप्लाई शॉर्टकट और कम्युनिटीज जैसे कुछ और फीचर भी शामिल हैं। उम्मीद है कि वॉट्सऐप जल्द ही इन फीचर्स को रिलीज करेगा।

नया कॉलिंग इंटरफेस
वॉट्सऐप कॉलिंग यूजर्स के सबसे पसंदीदा फीचर्स में से एक है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को नया और पहले से बेहतर बनाने के लिए नए कॉलिंग इंटरफेस पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप कॉलिंग का नया इंटरफेस पहले से काफी कॉम्पैक्ट और मॉडर्न है। ग्रुप कॉलिंग के दौरान नए इंटरफेस का काफी शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। नए इंटरफेस में कॉलिंग के बटन पहले की तरह स्क्रीन के निचले हिस्से में ही मौजूद रहेंगे। कंपनी इस अपडेट को ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट करने वाली है। जल्द ही इन दोनों ओएस के लिए इस फीचर का बीटा अपडेट रोलआउट किया जा सकता है।

कम्युनिटीज
वॉट्सऐप इस फीचर को खासतौर से ग्रुप ऐडमिन्स के लिए लाने वाला है। इस फीचर के आने के बाद ग्रुप ऐडमिन कम्युनिटी इन्वाइट लिंक के जरिए नए यूजर्स को इन्वाइट करके दूसरे मेंबर्स के साथ चैटिंग शुरू कर सकेंगे। कम्युनिटीज फीचर की मदद से ग्रुप के अंदर ही एक नया ग्रुप भी क्रिएट किया जा सकेगा। यह फीचर ऐंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए रोलआउट होगा।

ग्रुप ऐडमिन को मिलेंगे और अधिकार
वॉट्सऐप जल्द ही एक नया अपडेट रिलीज करने की तैयारी कर रहा है, जिसके आने के बाद ग्रुप के ऐडमिन को पहले से ज्यादा कंट्रोल मिल जाएगा। इस फीचर की मदद से ऐडमिन ग्रुप में किसी भी मेंबर के मेसेज को डिलीट कर सकेंगे। ऐडमिन द्वारा डिलीट किए गए मेसेजेस में अलग नोटिस भी देखने को मिलेगा। कंपनी इस फीचर को ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी रोलआउट करेगी।

क्विक रिप्लाई
यह फीचर वॉट्सऐप बिजनस के लिए आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप बिजनस ऐप के यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिल जाएगा। इसकी मदद से यूजर अपने ग्राहकों को पहले से सेट किए गए रिप्लाइ तुरंत भेज सकेंगे। यह फीचर जल्द ही ऐंड्रॉयड और iOS के बीटा वर्जन के लिए रोलआउट होगा।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के लिए इंडिकेटर
वॉट्सऐप के इस फीचर को एक लीक हुए iOS के स्क्रीनशॉट में देखा गया था। इस फीचर के जरिए कंपनी ऐप में एक इंडिकेटर ऑफर करने वाली है। इस इंडिकेटर के जरिए यूजर जान पाएंगे कि उनकी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है या नहीं। वॉट्सऐप इस फीचर को पहले ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकता है और इसके कुछ दिन बाद इसे iOS बीटा के लिए भी रिलीज कर दिया जाएगा। इस फीचर के स्टेबल अपडेट के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।

Previous articleसीएम के समाज सुधार कार्यक्रम के मंच पर जीविका दीदियों ने साझा किए अपने अनुभव, पढ़िए कैसे आया जीवन में बदलाव
Next articleयूपी के हापुड़ में भाजपा महिला मोर्चा नेत्री को नशा खिलाकर तीन युवकों ने किया गैंगरेप, दूसरे समुदाय के आरोपियों पर केस दर्ज