Home न्यूज चुनाव प्रचार करना शिक्षकों को पड़ा महंगा, डीईओ ने दोनो शिक्षकों किया...

चुनाव प्रचार करना शिक्षकों को पड़ा महंगा, डीईओ ने दोनो शिक्षकों किया निलंबित

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही हैं. जहाँ डीईओ ने प्रत्याशी के साथ घूमकर प्रचार करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. प्रत्याशी के साथ घूमकर प्रचार करने वाले दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.

दोनों शिक्षक का एक प्रत्याशी के साथ घूमने का वीडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई की गयी है. डीईओ ने मधुबन प्रखंड के शिक्षक फारूक अहमद और कमाल अख्तर को निलंबित किया है.

बताया जा रहा है की पिछले कई दिनों से दोनों शिक्षकों का एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसी कड़ी में मोतिहारी डीईओ ने मधुबन प्रखंड के दो शिक्षक को निलंबित किया है.

मोहमद फारुख अहमद उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोबिंदबारा में सहायक शिक्षक हैं. जबकि कमाल अख्तर उ0 म0 वी0 मडपा मोहन में सहायक शिक्षक के पद पर हैं. राजनीतिक गतिविधि को लेकर दोनों शिक्षकों को निलंबित किया गया है. निलंबन की अवधि में दोनों शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पहाड़पुर व अरेराज बीआरसी में किया गया है. शिक्षकों के निलंबन से जिले में हडकंप मच गया है.

Previous articleजम्मू-कश्मीर में सेना ने हिजबुल कमांडर सैफुल्लाह को किया ढ़ेर
Next articleगिरफ्तार हुए जदयू प्रत्याशी सह विधायक बोगो सिंह, बीती रात बांट रहे थे पैसे