Home न्यूज मीरगंज सेवा केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

मीरगंज सेवा केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Neelkanth

मीरगंज (गोपालगंज) । बीके अशोक वर्मा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर केक कटिंग कर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया ! सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने बताया कि सच्चा शिक्षक वह है जो हमें सत्य का पाठ पढ़ाता है और जो ज्ञान के माध्यम से हमारे जीवन को आसान बनाता है , सच्चा शिक्षक वह जो अपनी अमूल्य शिक्षाओं से हमारे जीवन को आकार दे।कहा कि सभी गुरुओं के परम सद्गुरु परमात्मा है !

 

जब हम जीवन में परम सद्गुरु द्वारा सिखाए गए अध्यात्मिक ज्ञान का अभ्यास करते हैं तो हम आध्यात्मिक सितारे बन जाते हैं ! आध्यात्मिक ज्ञान से अज्ञान रूपी अंधकार दूर होता है और ज्ञान का उदय होता है! कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहनेवालो में ,बीके उर्मिला बहन,बीके रूबी बहन ,बीके खुशबू बहन,स्वेता बहन,मुस्कान बहन,सुष्मिता बहन, विनोद भाई, टुनटुन भाई, केदार भाई, कुमकुम माता, मालती माता,फुलझड़ी माता, कमलावती माता, आदि थे।

Previous articleIMPACT TUTORIAL OF PHYSICS में स्थापना दिवस समारोह के साथ मना शिक्षक दिवस, निदेशक ई.एसके मिश्रा ने कही यह बात
Next articleअनंत चतुर्दशी के अवसर पर सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज में निकली कलश-शोभा यात्रा