
खेल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सिडनी में खेले गए दूसरे व निर्णायक मुकाबले को जीत भारत ने तीन मैच की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वन-डे सीरीज अपने नाम की थी। यह भारत की लगातार 10वीं टी-20 जीत है, इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसने 2018 में लगातार नौ इंटरनेशनल टी-20 मैच जीता था।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 195 रन का लक्ष्य
मैच में टॉस गंवाकर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 194ध्5 का स्कोर खड़ा किया था। नियमित कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में टीम के अगुवा बने विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अर्धशतक जमाया तो स्टीव स्मिथ ने भी 46 रन की पारी खेली, लेकिन धवन का अर्धशतक और अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या के नाबाद 42 रन के बूते भारत ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।
हार्दिक पांड्या ने जिताया मैच
19.4 ओवर में ही भारत ने साधा 194 रन का विशाल लक्ष्य। डेनियल सैम्स की दूसरी और चैथी बॉल पर पांड्या ने छक्का मारकर भारतीय टीम को यह यादगार जीत दिलाई।