Home खेल टी-20ः श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में इन दो खिलाड़ियों को...

टी-20ः श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता मौका, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

खेल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। धर्मशाला में दूसरा टी-20 मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मामले में बात की थी। इस मैच में रोहित उन खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं, जो भारत की टेस्ट टीम में भी शामिल हैं। इसके अलावा उन खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश होगी, जिन्हें शुरुआती दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। आवेश खान और रवि बिश्नोई को मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है। ये दोनों ही खिलाड़ी अब तक बेंच में बैठे हैं।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है, लेकिन टीम इंडिया तीसरा मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। रोहित के टी-20 का नियमित कप्तान बनने के बाद भारत कोई मैच नहीं हारा है। हिटमैन इस सीरीज में भी यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे।

बिश्नोई और आवेश को मौका मिलना तय
इस मैच में रवि बिश्नोई और आवेश खान को मौका मिलना लगभग तय है। ये दोनों खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेले हैं और तीसरे मैच में रोहित इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। आवेश खान को भुवनेश्वर कुमार की जगह मौका मिल सकता है। भुवी ने पिछली दो सीरीज में दिखाया है कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है और टी-20 टीम में उनकी जगह बनती है। ऐसे में उन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है, जिन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक मैच खेला है।

वहीं रवि बिश्नोई को चहल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। चहल ने भी पिछली दो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ भी उतर सकती है, जैसा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ देखने को मिला था। ऐसे में चहल और बिश्नोई दोनों खेल सकते हैं। हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है।

बुमराह की जगह सिराज को मिल सकता है मौका
रोहित ने दूसरे मैच के बाद कहा था कि जो खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं, उन्हें तीसरे मैच में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में बुमराह की जगह सिराज को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है। सिराज भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में कोई मैच नहीं खेला है, जबकि बुमराह ने दोनों टी-20 मैच खेले हैं।

ईशान हो सकते हैं टीम से बाहर
दूसरे मैच में बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन के सिर में बाउंसर लगी थी। इसके बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था। अगर उनकी हालत ठीक नहीं रहती है तो मयंक अग्रवाल को खिलाया जा सकता है। किशन ने इस सीरीज के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन इसके अलावा किसी और मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

तीसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, युजवेन्द्र चहल/रवि बिश्नोई।

Previous articleकेंद्रीय विद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस तारीख से, ऐसे होगा नामांकन
Next articleस्कूल के पाठ्यक्रमों में भोजपुरी को शामिल करने के पक्ष में सरकार, भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ पर बोले मंत्री मंगल पांडे