Home न्यूज वाल्मीकिनगर में स्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया 99 वीं नारायणी गंडकी महाआरती...

वाल्मीकिनगर में स्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया 99 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वाल्मीकिनगर भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में माघी पूर्णिमा एवं संत रविदास जयंती के मौके पर अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 99 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक डी. आनंद, संस्था के एम.डी संगीत आनंद, पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी, एडिटर स्वरांजलि सरगम, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अजू देवी, अभिनेता विनोद गिरि , एवं गायक योगेंद्र गिरि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पवित्र गंडक नदी में स्नान एवं दान पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिंदू मान्यता के अनुसार माघ पूर्णिमा पर स्नान करने वाले जातकों को सुख सौभाग्य और संतान सुख प्राप्त होता है । संगीत आनंद ने कहा कि माघ पूर्णिमा पर दान, हवन, व्रत और जाप किए जाते हैं।

वर्चुअल रूप से आचार्य पंडित अखिलेश्वर पांडे जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास 15 वीं और 16 वीं शताब्दी में एक महान संत, दार्शनिक,कवि,समाज सुधारक, और भारत में भगवान के अनुयायी हुआ करते थे। निर्गुण संप्रदाय के ये बहुत बड़े संत थे। श्री डी. आनंद ने कहा कि अब धीरे-धीरे कोरोना का कहर कम होता जा रहा है । इसलिए 17 मार्च को 100 वीं महा आरती की जायेगी। जिसमें भव्यता के साथ भक्तिमय कार्यक्रम और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। विशिष्ट प्रतिभाशाली व्यक्तित्व सम्मानित किए जाएंगे।

हर्षाेल्लास के साथ नारायणी गंडकी महाआरती की स्वर्ण जयंती मनाई जायेगी। इस महाआरती की शुरुआत 06 नवंबर 2014 से की गई थी। वशिष्ठ डेरी उद्योग नेपाल एवम् यादव जी डेयरी वाल्मीकिनगर द्वारा महाप्रसाद का इंतजाम किया गया। संचालन डी. आनन्द ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक राधेश्याम पांडे ने किया। सादगी पूर्ण इस महा आरती में शिक्षक व अभिनेता उदय नारायण, स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, एडिटर स्वरांजलि सरगम, पंडित अनिरुद्ध दुबे,चंदन मिश्र, गायिका भारती कुमारी,कृष्णा राम,गायक राजा कुमार, एवम् रवि कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Previous articleमर्द अपने पार्टनर से छुपाते हैं ये चार बातें, आखिर किन बातों को लड़कियों से छुपाना चाहते हैं पुरुष
Next articleमोतिहारी में सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक मामले में डीएम ने गठित की जांच टीम, किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण