Home न्यूज निगरानी ने डीटीओ दफ्तर में छापेमारी कर 2 कर्मियों को रिश्वत लेते...

निगरानी ने डीटीओ दफ्तर में छापेमारी कर 2 कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में परिवहन कार्यालय में निगरानी का छापा पड़ा है। निगरानी की टीम ने डीटीओ दफ्तर में छापेमारी कर 2 कर्मियों को गिरफ्तार किया है। राज्य निगरानी ब्यूरो की एक टीम ने शनिवार दोपहर बाद पूर्वी चंपारण जिला परिवहन कार्यालय में छापेमारी कर रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को रंगेहाथ दबोच लिया। पकड़े गए कर्मचारियों मे डाटा इंट्री ऑपरेटर मो. खुर्शीद और संविदा पर कार्य कर रहे रिटायर्ड कर्मी लिपिक राजेन्द्र राम शामिल हैं। इन दोनों को कड़ी पूछताछ के बाद निगरानी टीम अपने साथ लेकर चली गई। बताया जाता है कि ये दोनों सफारी गाड़ी के ऑर्नर ट्रांसफर के एवज में रिश्वत के रूप में 39 हजार रुपये ले रहे थे। इसी दौरान पहले से जाल बिछाए निगरानी की टीम ने उन दोनों कर्मचारियों को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरे कोर्ट व कलेक्ट्रेट कैम्पस में हड़कम्प मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सलहां गांव निवासी ध्रुव नारायण मिश्रा उतराखंड में रहते हैं। उन्होंने उतराखंड में ही एक सफारी गाड़ी खरीदी थी। इस गाड़ी को उपयोग के लिए वे अपने घर लाए थे। गाड़ी का जिले में इंट्री व ट्रांसफर के लिए उन्होंने जिला परिवहन कार्यालय में संपर्क किया। इसके बाद उतराखंड से अनापत्ति प्रमाण पत्र मंगाने के बाद भी पिछले तीन वर्षों से उनको काम के लिए दौड़ाया जा रहा था। इसी बीच उनसे इस काम के लिए तीन बार में 37-37 हजार रुपये की मांग की गई। यानी एक लाख 11 ग्यारह हजार रुपये देने में असमर्थता जताने पर डाटा इंट्री आपरेटर खुर्शीद ने अंतिम रूप से 30 हजार व रिटायर्ड लिपिक नौ हजार रुपये की मांग की।

जानकारी के अनुसार निगरानी ने मो. खुर्शीद डाटा इंट्री ऑपरेटर और रिटार्यड कर्मी और संविदा पर कार्य कर रहे लिपिक राजेन्द्र राम को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Previous articleकोराना के डर से नई-नवेली पत्नी से बनाई दूरी तो पत्नी पहुंच गई तलाक के लिए कोर्ट, फिर पति को करना पड़ा यह काम
Next articleचंद्रभागा तट पर मधुरेन्द्र ने रेत पर उकेरा बिहार का महाबोधि मंदिर, पर्यटकों के बीच आकर्षण