मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के चांदमारी चौक पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन के नेतृत्व में शहर के सभी युवा नौजवान छात्र मिलकर सेना भर्ती में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अनिकेत रंजन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जल्द से जल्द आर्मी बहाली, नेवी बहाली और एयरफोर्स बहाली कराए,ं ताकि इन सभी में जो पद रिक्त हैं उनको जल्द से जल्द भरा जा सके। अगर ऐसा जल्द नहीं होता है तो हजारों की संख्या में छात्र फिर से दोबारा सड़क पर उतरने का काम करेंगे और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने का काम करेंगे।
वही चांदमारी चौक पर प्रदर्शन करने के दौरान आशीष पांड,े मोहित कुमार, विश्वजीत सिंह, राहुल सैनी, पंकज साहनी, दीपक बैठा, कन्हैया चौधरी, बृजेश पांडे, लक्ष्मण साह, टिंकू श्रीवास्तव, पवन कुमार, विशु राजकुमार, संदीप यादव, सुधीर शर्मा साहेब गुप्ता रणधीर कुमार सुधीर कुमार रमेश चंद्र शर्मा मुकेश कुमार नितेश साहनी पंकज कुमार आदि के साथ सैकड़ों नौजवान उपस्थित थे।