
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाने के भवानीपुर जिरात हनुमान मंदिर के समीप कोचिंग से लौट रहे छात्र धीरज कुमार को चाकू मार जख्मी कर दिया गया। जख्मी छात्र का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।
वह मुफस्सिल थाने के अमर छतौनी का रहने वाला है। जख्मी छात्र ने भवानीपुर जिरात के रितिक कुमार समेत दो अज्ञात युवकों को आरोपित किया है। इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुमर का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।