
मोतिहारी। एके झा
नए साल के जश्न का इंतजाम शराब कारोबारी करने में लग गये हैं। जगह-जगह शराब का स्टाॅक किया जा रहा है। जब पुलिस को इसकी सूचना मिलती है तो छापेमारी होती है।
इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर राजेपुर पुलिस ने महमदपुर सागर निवासी गजेंद्र दास के घर से लगभग 2लाख मूल्य की 28 कार्टून विदेशी शराब बरामद की। मामले में तस्कर गजेंद्र दास की पत्नी गीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारोबार के लिए रखी 252 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।मामले में तस्कर पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।