Home क्राइम नए साल के जश्न के लिए घर में कर रखा था स्टाॅक,...

नए साल के जश्न के लिए घर में कर रखा था स्टाॅक, 252 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

Neelkanth

मोतिहारी। एके झा
नए साल के जश्न का इंतजाम शराब कारोबारी करने में लग गये हैं। जगह-जगह शराब का स्टाॅक किया जा रहा है। जब पुलिस को इसकी सूचना मिलती है तो छापेमारी होती है।

 

इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर राजेपुर पुलिस ने महमदपुर सागर निवासी गजेंद्र दास के घर से लगभग 2लाख मूल्य की 28 कार्टून विदेशी शराब बरामद की। मामले में तस्कर गजेंद्र दास की पत्नी गीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारोबार के लिए रखी 252 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।मामले में तस्कर पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Previous articleकिसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब के एक वकील ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान, सुसाइड नोट में यह मार्मिक अपील
Next articleमोतिहारी के 32 केन्द्रों पर संपन्न हुई बीपीएससी 66वी0 संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा, डीएम ने शहर के केन्द्रों का लिया जायजा