Home जॉब हंट SSC MTS EXAM 2021: जुलाई में इस तारीख से शुरू होगी एसएससी...

SSC MTS EXAM 2021: जुलाई में इस तारीख से शुरू होगी एसएससी एमटीएस एक्जाम, मार्च में निकला था आवेदन

जाॅब डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कर्मचारी चयन आयोग ने नॉन टेक्निकल मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। बता दें कि मार्च के महीने में हजारों भर्तियां निकाली थीं, जिसके लिए 01 से 20 जुलाई के बीच लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

जो युवा केवल 10वीं पास हैं वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर विज़िट करें।

सफल अभ्यर्थियों को इन पदों पर मिल सकती है नौकरी: परीक्षा के सभी चरणों में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर किसी भी सरकारी दफ्तर में चपरासी, साफ-सफाई, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चौकीदार और माली जैसे पदों पर नौकरी मिल सकती है।

क्या होगी जिम्मेदारी:
कर्मचारी को उसके पद के आधार पर फाइलों और रिकॉर्ड का रखरखाव, सफाई, फोटोकॉपी करना या अधिकारियों द्वारा बताए दफ्तर के काम करना, गैर-लिपिकीय कार्य, सरकारी दस्तावेजों को लाना या पहुँचाना, अगर ड्राइविंग लाइसेंस है तो दफ्तर के काम के लिए वाहनों को चलाना जैसे कई काम करने होते हैं।

Previous articleजाप प्रमुख पप्पू यादव ने जेल में शुरू किया अनशन, 32 वर्ष पुराने मामले में पटना से किया गया था गिरफ्तार
Next articleSSC MTS EXAM: MATHS और REASONING पर पकड़ दिलाएगी आपको परीक्षा में सफलता, जानिए पूरा पैटर्न