Home न्यूज पीपराकोठी में पेड़ से लटकता मिला एसएसबी का जवान, जांच में जुटी...

पीपराकोठी में पेड़ से लटकता मिला एसएसबी का जवान, जांच में जुटी पुलिस

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पीपराकोठी एसएसबी कैंप के बगल में एक पेड़ से लटकता देख सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस व एसएसबी के पदाधिकारी पहुच जांच में जुट गई है। घटना पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एसएसबी कैम्प के पास फुलवारी की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे कैंप के जवान व आसपास के लोग शव देखने के लिए भीड़-उमड़ पड़ी।

घटनास्थल पर पीपराकोठी थाना पुलिस व एसएसबी के पदाधिकारी पहुच जांच में जुटे है। घटना के कारणों का अभी पता नही चल सका है। पुलिस व कैंप के पदाधिकारी शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटे है। शव की पहचान एसएसबी 71 वी बटालियन का जवान बताया जा रहा है। जो आसाम का रहने वाला बताया जाता है।

Previous articleदेश में पिछले 24 घंटें में आए कोरोना के 20,036 नए मामले, कुल आकड़े 1 करोड़ 2 लाख के पार
Next articleटीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, रोहित बने उप.कप्तान, उमेश की जगह तेज गेंदबाज नटराजन को मौका