Home न्यूज ग्राउंड में ट्रेनिंग ले रहे थे एसएसबी जवान, तभी सिर पर गिरी...

ग्राउंड में ट्रेनिंग ले रहे थे एसएसबी जवान, तभी सिर पर गिरी मौत, तीन जवानों ने दम तोड़ा,कई हुए घायल

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुपौल में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एसएसबी 45वीं बटालियन के 3 जवानों की मौत हो गयी है, जबकि 9 जवान घायल बताये जा रहे हैं. इसमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना वीरपुर स्थित एसएसबी कैम्प में घटी है.

बताया जा रही है कि सुपौल में शुक्रवार को बीरपुर स्थित SSB कैम्प में हाई वोल्टेज करंट लगने से SSB 45वीं बटालियन के 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 9 जवान घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि वीरपुर स्थित SSB के कैंप में सभी जवान बिजली करंट की चपेट में आए हैं.

बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर स्थित एसएसबी के 45वीं बटालियन के कैंप में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. हादसे में नियुक्ति के बाद प्रशिक्षण ले रहे तीन जवानों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 12 ट्रेनी जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग सशस्त्र सीमा बल में नियुक्त के बाद सुपौल जिले के वीरपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे.

सशस्त्र सीमा बल की ओर से जानकारी दी गई कि बिजली विभाग को ट्रेनिंग वाले मैदान से हाई वोल्टेज तार और पोल को हटाने के लिए बारंबार पत्र लिखा गया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान के ऊपर जूं तक नहीं रेंगी. इसका नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में ट्रेनिंग लेने वाले जवान आ गए.

Previous articleकोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर बिहार सरकार का नया प्रयोग, अब घर-घर जाकर यह काम करेंगे शिक्षक
Next articleलेते हैं शपथ, जब तक नहीं मिलेगा न्याय चलता रहेगा संघर्ष, मृत एयरफोर्स ऑफिसर की समाधि पर पहुंच ली गई शपथ, अस्थि कलश के साथ निकलेगी न्याय यात्रा