Home न्यूज एसपी ने किया मधुबन पुलिस निरीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण,दिए ये निर्देश

एसपी ने किया मधुबन पुलिस निरीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण,दिए ये निर्देश

मोतिहारी। एके झा
एसपी नवीनचंद्र झा ने मधुबन पहुंच पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पूर्व पुलिस बल द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।निरीक्षण के दौरान एसपी विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने संचिकाओं का गहनता से निरीक्षण किया। एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर से अनुसंधान व विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वहीं इस दौरान दर्ज विभिन्न कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये। एसपी ने बताया कि संचिकाएँ अप-टू-डेट है। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। उन्होंने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।

अपराध नियंत्रण पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अपराधी ज्यादा समय तक जेल में रहे। जो अपराधी जेल से आकर पुनः अपराध कर रहे हैं उनके जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। मद्यनिषेध के बारे में उन्होंने बताया कि मद्य निषेध से मामले का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। शराब माफियाओं को भी पकड़ा गया है।शराब माफियाओं का रिव्यू कर उन्हें पकड़ने की तैयारियां हो रही है। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर, एसएचओ राजेश कुमार, आर के महाराज आदि उपस्थित थे।

Previous articleनाला के पानी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, महिला की हुई मौत
Next articleतेतरिया स्वास्थ्य केन्द्र कर्मियों ने लाखों की दवा जला दी, ग्रामीणों ने देखा तो मचा हंगामा, जवाब देने से कन्नी काट रहीं पदाधिकारी