Home न्यूज तो होली के पहले भी जारी हो सकता बिहार बोर्ड इंटर का...

तो होली के पहले भी जारी हो सकता बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, बोर्ड आफिस में टॉपर्स वेरिफिकेशन

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट होली के पहले भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के टॉपर्स अभ्यर्थियों को सोमवार को बोर्ड ऑफिस बुलाया गया था, तीनों संकाय के लगभग 100 परीक्षार्थियों को बोर्ड ऑफिस बुलाया गया है और उनकी कॉपी से उनकी हैंडराइटिंग का मिलान कराया जा रहा है। इसके अलावा उनका आईक्यू टेस्ट किया जा रहा है कि क्या वह टॉपर बनने लायक है या नहीं। बिहार बोर्ड इस पूरी प्रक्रिया को गोपनीय बनाए रखे हुए है।

इंटरमीडिएट परीक्षा की 15 फरवरी से शुरू हुई कॉपी जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है और होली के पहले कभी भी रिजल्ट प्रकाशित हो सकता है. रिजल्ट 16 या 17 मार्च को आ सकता है. बता दें कि जब से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में टॉपर घोटाला रूबी राय वाला मामला सामने आया उसके बाद से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सतर्क हो गया है.

टॉपर्स परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशनः प्रत्येक साल परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले लगभग 100 की संख्या में टॉपर अभ्यर्थियों को बुलाकर बोर्ड ऑफिस में उनका टेस्ट लिया जाता है. उनका हैंडराइटिंग मिलान किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि परीक्षार्थी अपनी बुद्धि और विवेक से उत्तर पुस्तिका लिखकर यह अंक लाए हैं. परीक्षार्थियों से रैंडमली प्रश्न पत्र के प्रश्न पूछे जाते हैं और देखा जाता है कि विद्यार्थी वह प्रश्न बता पा रहा है या नहीं. बाद में इसी के आधार पर टॉपर्स और तीनों संकाय में टॉप टेन परीक्षार्थियों का चयन बोर्ड करता है.

बिहार बोर्ड की इस प्रक्रिया पर बोर्ड के दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा समाप्ति होने के बाद यह दावा किया कि परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जो परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई है, ऐसे में टॉपर्स को बुलाकर उनका टेस्ट लेने की आवश्यकता क्यों आ पड़ी है, जबकि दूसरे किसी बोर्ड परीक्षा में इस प्रकार का नियम नहीं है.
बता दें कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें प्रदेश भर में कुल 13,45,939 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.

Previous articleबिहार विधान परिषद सदस्य पद के लिए एनडीए प्रत्याशी के रूप में बब्लू गुप्ता ने किया नामांकन
Next articleबजट सत्र के दौरान अचानक भड़क उठे सीएम नीतीश, विस अध्यक्ष संग हो गई तीखी बहस