Home क्राइम बगहा में 34 किलो गांजा के साथ तस्कर धराया, उड़ीसा से लाई...

बगहा में 34 किलो गांजा के साथ तस्कर धराया, उड़ीसा से लाई जा रही थी खेप

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में नशे के कारोबारी बेखौफ इसी तस्करी में जुटे हैं। हालाँकि पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से इस मामले को लेकर कार्रवाई की जाती है. ऐसा ही मामला बेतिया में सामने आया है.

इस कड़ी में बगहा पुलिस को बडी कामयाबी मिली है. पुलिस ने उड़ीसा से लाई जा रही गांजा की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

यूपी बिहार सीमा पर स्थित गौतम बुद्ध सेतु धनहा रतवल मार्ग पर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मौके से फरार एक अन्य तस्कर की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है. इसकी पुष्टि करते हुए बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया की कुल 17 पैकेट मे 34 किलो गांजा बरामद हुआ है.

 

Previous articleबिहार में नये साल में होने वाली है सरकारी नौकरियों की भरमार, शिक्षा व गृह विभाग में सबसे ज्यादा बहाली, हो जाएं तैयार
Next articleव्यंग्यः ‘सम्मान ले लो सम्मान, टके के भाव में बेच रहा, है कोई खरीदार?